13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus V Fold का फर्स्ट लुक ऑनलाइन हुआ लीक, किताब की तरह हो जाएगा फोल्ड

लेटेस्ट रिपोर्ट में OnePlus V Fold के CAD-बेस्ड रेंडर्स लीक किए गए हैं, जिसमें वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन का डिजाइन सभी एंगल्स से देखने को मिला है।

Published By: Manisha

Published: Jun 20, 2023, 06:15 PM IST

OnePlus V Fold
Image: Smartprix

Story Highlights

  • OnePlus V Fold साल 2023 की तीसरी तिमाही में होगा लॉन्च
  • फोन के फीचर्स ऑनलाइन हो चुके हैं लीक
  • अब रेंडर्स लीक से मिली डिजाइन की झलक

OnePlus कंपनी साल 2023 में अपना पहला फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रहा है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान किया कि वनप्लस का फोल्डेबल फोन साल 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च टाइमलाइन के अलावा, कंपनी ने फिलहाल OnePlus V Fold फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन की पहली झलक रिवील कर दी गई है। लीक रिपोर्ट में वनप्लस फोल्डेबल फोन के रेंडर्स लीक किए गए हैं, जिसमें फोन का फोल्डेबल डिजाइन देखा जा सकता है।

Smartprix की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (aka onleaks) के हवाले से OnePlus V Fold का फर्स्ट लुक लीक किया गया है। यह CAD-बेस्ड रेंडर्स है, जिसमें वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन का डिजाइन सभी एंगल्स से देखने को मिला है।

 


डिजाइन की बात करें, तो वनप्लस का फोल्डेबल फोन काफी हद तक Samsung Galaxy Z Fold के समान लग रहा है, जो कि किताब की तरह मुड़ने वाले डिजाइन के साथ आता है। फोन के कवर डिस्प्ले पर बीचोबीच पंच-होल कटआउट देखने को मिलता है, जो कि सेल्फी कैमरे के लिए दिया गया है। हालांकि, अनफोल्ड करने पर सेल्फी कैमरा टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित मिलेगा। दोनों ही डिस्प्ले के किनारों पर पतले बेजल्स दिए गए हैं, जिससे यूजर्स को बड़ा डिस्प्ले एक्सपीरियंस प्रोवाइड किया जाएगा।

बैक पैनल की बात करें, तो लीक रेंडर्स के जरिए फोन का कैमरा मॉड्यूल और Hasselblad ब्रांडिंग देखने को मिली है। रेंडर्स में फोन का ब्लैक कलर ऑप्शन देखने को मिला है, जिसके रियर पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें Hasselblad कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसकी जानकारी ब्रांडिंग से कंफर्म हो रही है। इसके अलावा, कैमरा मॉड्यूल के नीचे वनप्लस का लोगो दिया गया है।

OnePlus V Fold के लीक फीचर्स

लीक्स के जरिए फोन के कई स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन में 7 इंच का क्यूएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी कवर स्क्रीन 6.5 इंच की होगी। इन दोनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, यह फोल्डेबल फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 16GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा, फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, यह मोबाइल लेटेस्ट Android 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम करेगा। फोन में 4800mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती है।

TRENDING NOW

वनप्लस ने अभी तक OnePlus Fold की कीमत से जुड़ा कोई भी अपडेट नहीं दिया है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language