04 Jun, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Open की कीमत लॉन्च से पहले लीक, इस दिन शुरू होगी सेल

OnePlus Open स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। 19 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 14, 2023, 10:55 AM IST

OnePlus Open

Story Highlights

  • OnePlus Open स्मार्टफोन में दो सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • फोल्डेबल स्मार्टफोन 19 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा।
  • इसकी सेल 27 अक्टूबर से शुरू हो सकती है।

OnePlus Open जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट रिवील कर दी है। वनप्लस के फोल्डेबल फोन को 19 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए पेज भी लाइव कर दिया है। लीक रिपोर्ट्स में लॉन्च से पहले ही फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है। साथ ही, कंपनी के द्वारा जारी किए गए पोस्टर में भी फोन की पहली झलक दिखाई दी है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी कीमत और सेल डेल का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

OnePlus Open Price in India

लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने OnePlus के पहले फोल्डेबल फोन Open की कीमत बताई है। साथ ही, उन्होंने भारतीय बाजार में इसकी सेल डेट भी बताई है। टिप्स्टर के अनुसार, OnePlus Open को भारत में 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की पहली सेल 27 अक्टूबर, 2023 को शुरू होगी।

स्मार्टफोन में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो टिप्स्टर ने एक्स पर ट्वीट के जरिए इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन भी बताए हैं। OnePlus Open में 7.8 इंच का इनर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा। इसके अलावा, फोन में 6.31 इंच का आउटर AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट भी 120hz है। स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, डिवाइस में 16GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

TRENDING NOW

फोन को पावर देने के लिए इसमें 67W फास्ट चार्जिंग वाली 4800mAh की बैटरी मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP का पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है। सेल्फी के OnePlus Open के फ्रंट में 32MP और 20MP का कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language