
OnePlus Nord 3 कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन और फुल स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। जैसे कि नाम से समझ आता है वनप्लस नॉर्ड 3 फोन OnePlus Nord 2 का सक्सेसर होने वाला है। लीक फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 120Hz डिस्प्ले देगी। इसके साथ फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन ग्लोबल मार्केट में मिड जून या फिर जुलाई में लॉन्च हो सकता है।
Hi #FutureSquad!
Today, I have the complete and final specs sheet of the #OnePlusNord3 to share with you!😏
This time, on behalf of @mysmartprice 👉🏻 https://t.co/lfaH24SNKx pic.twitter.com/urG5t4Lxw4
— Steve H.McFly (@OnLeaks) February 23, 2023
सिर्फ लॉन्च टाइमलाइन ही नहीं लीक रिपोर्ट में वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी गई है। लीक की मानें, तो इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में दो स्टोरेज व रैम वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं, जिसमें 8GB RAM 128GB स्टोरेज और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड नहीं किया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड 3 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन में अलर्ट स्लाइडर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus Nord 2 फोन की बात करें, तो यह फोन 6.43 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मोनो लेंस शामिल है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language