comscore

OnePlus Ace 2V फोन 7 मार्च को होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन व डिजाइन लीक

पिछले काफी समय से OnePlus Ace 2 Dimensity Edition खबरों में बना हुआ है, इसी बीच OnePlus Ace 2V की लॉन्च डिटेल्स ऑफिशियली रिवील की गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 27, 2023, 06:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Ace 2V फोन OnePlus Nord 3 के रूप में भी हो सकता है लॉन्च
  • वनप्लस नॉर्ड 3 के फीचर्स ऑनलाइन हो चुके हैं लीक
  • फोन में मिलेगा 50MP कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन इस महीने की शुरुआत में चीनी मार्केट में लॉन्च हुआ था। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज के तहत एक और नया डिवाइस लेकर आने वाली है। यह डिवाइस OnePlus Ace 2 Dimensity Edition नहीं बल्कि OnePlus Ace 2V होगा। लेटेस्ट लीक में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील की गई है। बता दें, पिछले काफी समय से OnePlus Ace 2 Dimensity Edition खबरों में बना हुआ है, इसी बीच OnePlus Ace 2V की लॉन्च डिटेल्स ऑफिशियली रिवील की गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: पावरफुल प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ OnePlus Ace 2V लॉन्च, तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए OnePlus Ace 2V का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में फोन की लॉन्च डेट रिवील की गई है। पोस्टर की मानें, तो यह फोन 7 मार्च 2023 को चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। पोस्टर में दिखे फोन के डिजाइन की बात करें, तो डिजाइन OnePlus Ace 2 Dimensity Edition के लीक रेंडर्स के समान है। news और पढें: 5000mAh बैटरी के साथ OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

 


फोन के बैक में दो बड़े सर्कुलर रिंग्स देखे जा सकते हैं, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। टिप्सटर ने इस फोन को OnePlus Ace 2V उर्फ OnePlus Nord 3 कहा है। वनप्लस नॉर्ड 3 फोन की बात करें, तो इस फोन के फीचर्स कई बार लीक्स में सामने आ चुके हैं।

OnePlus Nord 3 Specifications

लीक्स की मानें, तो वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में दो स्टोरेज व रैम वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं, जिसमें 8GB RAM 128GB स्टोरेज और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड नहीं किया जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड 3 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन में अलर्ट स्लाइडर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।