comscore

OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, लॉन्च टाइमलाइन भी आई सामने

OnePlus 15 को हाल ही में पेश किया गया था। अब कंपनी OnePlus 15T को लाने की तैयारी कर रही है। इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इसके फीचर्स भी लीक हो गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 31, 2025, 03:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus का OnePlus 15T स्मार्टफोन पिछले कई महीनों से खबरों में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन को OnePlus 13T के सक्सेसर के रूप में लाया जाने वाला है। इसके संभावित फीचर्स सामने आ चुके हैं। अब डिवाइस की लॉन्च टाइम लाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है और न ही स्पेक्स से जुड़ी डिटेल साझा की है।

OnePlus 15T स्पेसिफिकेशन (Expected)

गैजेट्स360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर OnePlus 15T से जुड़ी एक पोस्ट साझा की है, जिसमें फीचर्स का उल्लेख किया गया है। टिप्सटर की मानें, तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.31 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रेजलूशन 1.5के होगा।

डिवाइस को मल्टी-टास्टिंग बनाने के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 7000mAh की जंबो बैटरी मिलने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

कब होगा लॉन्च

टिप्सटर का कहना है कि स्मार्टफोन को 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस सबसे पहले चीन में दस्तक देगा। इसके बाद फोन को भारतीय बाजार में OnePlus 15s के नाम से उतारा जा सकता है।

हाल ही में लॉन्च हुआ यह फोन

आपको बताते चलें कि वनप्लस ने हाल ही में OnePlus 15 को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी

इस मोबाइल फोन में 7300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 120W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग मिली है। इस फोन की डायमेंशन 161.42×76.67×8.18mm और वजन 215 ग्राम है।