
OnePlus 13 सीरीज को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। अब कंपनी इस लाइनअप में नए डिवाइस OnePlus 13T को जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसकी संभावित लॉन्चिंग डिटेल सामने आ चुकी है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कई फीचर ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। अब हैंडसेट को AnTuTu बैंचमार्क पर स्पॉट किया गया है। यहां से इसके प्रोसेसर का पता चला है।
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 13T फोन AnTuTu बैंचमार्क साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन को 3,006,913 AnTuTu स्कोर मिले हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा। हैंडसेट में 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS स्टोरेज मिलेगी। यह मोबाइल फोन Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि वनप्लस 13टी 6.31 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले के साथ एंट्री लेगा। इसका रेजलूशन 1.5K होगा। लंबे वर्किंग हार्स के लिए फोन में 6,200mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
फोटो क्लिक करने के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का लेंस दिया जाएगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है। इसका वजन 185 ग्राम होगा।
वनप्लस 13टी की ऑफिशियल लॉन्चिंग की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। हालांकि, लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को इस महीने यानी अप्रैल के अंत में उतारा जाएगा। इसकी कीमत मिड रेंज होगी और इसके आने से सैमसंग, वीवो व शाओमी जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर मिलेगी।
इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का प्रो एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में 256GB स्टोरेज और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language