19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 13T में जंबो बैटरी के साथ मिलेगी बड़ा डिस्प्ले, अगले महीने देगा दस्तक!

OnePlus 13T के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इस डिवाइस में 6200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 25, 2025, 10:38 AM IST

OnePlus 13 (22)

OnePlus ने पिछले साल OnePlus 13 और OnePlus 13r को पिछले साल भारत में पेश किया था। अब कंपनी इस लाइनअप में नया डिवाइस जोड़ने वाली है। यह OnePlus 13T हो सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

मिलेगी बड़ी बैटरी

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें, तो OnePlus 13T में 6200mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसको 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.31 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा।

ग्लास का होगा बैक-पैनल

टिप्सटर ने आगे बताया कि वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन का फ्रेम मेटल का होगा। इसके बैक-पैनल ग्लास का बना होगा, जिससे डिवाइस को प्रीमियम लुक मिलेगा। इसके अलावा, फोन से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है।

मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप

पिछली लीक्स की मानें, तो वनप्लस 13टी में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो सेंसर होगा। फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलने की संभावना है।

अन्य ब्रांड को मिलेगी टक्कर

वनप्लस ने अभी तक वनप्लस 13टी की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि अप्रैल में फोन से पर्दा उठाया जा सकता है। इसकी कीमत मिड-रेंज में होगी और इसके आने से Xiaomi व Vivo जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

TRENDING NOW

OnePlus 13 की डिटेल

वनप्लस 13 फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला प्रो एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। इसका साइज 6.82 इंच है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट Snapdragon 8 Elite चिप और 100W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language