
OnePlus 13s India launch: वनप्लस कंपनी जल्द ही OnePlus 13 सीरीज के तहत नया फोन लेकर आने वाली है। यह फोन OnePlus 13s होगा। इससे पहले कंपनी इस सीरीज क तहत OnePlus 13 और OnePlus 13R फोन लेकर आ चुकी है। वनप्लस 13एस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Amazon पर OnePlus 13s को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट पर फोन Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, पुरानी लीक्स की मानें, तो कंपनी फोन को 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन जून में लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 13s कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। कंपनी पहली बार S मोनिकर के साथ कोई फोन मार्केट में लेकर आ रही है। लीक की मानें, तो यह फोन 1.5k AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 सीरीज के प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 16GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके साथ टेलीफोटो सेंसर सेटअप का हिस्सा हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh या उससे ज्यादा हो सकती है। इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग व 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Amazon लिस्टिंग के जरिए कंफर्म हो गया है कि यह फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। लीक के मुताबिक, यह Obsidian Black और Pearl White कलर ऑप्शन शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language