14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 13R में दमदार बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

OnePlus 13R लॉन्चिंग जोन में बना हुआ है। इस डिवाइस से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग डिटेल मिली है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 17, 2024, 07:38 PM IST

OnePlus 13 launch date confirmed

OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट आई है, जिससे पता चला है कि इस अपकमिंग मोबाइल फोन ग्लोबल मार्केट में OnePlus Ace 5 के नाम से उतारा जा सकता है। यह वनप्लस 13 का किफायती मॉडल होगा। इसके स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक वनप्लस 13आर की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट अभी तक नहीं दिया है।

पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैस

91मोबाइल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन यानी DCS ने वनप्लस फोन की लॉन्चिंग का संकेत दिया है, जो कि OnePlus ACE सीरीज का OnePlus Ace 5 होगा। इस डिवाइस को भारत में OnePlus 13R के नाम से पेश किया जा सकता है।

अब फीचर्स पर आएं, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm का SM8750 प्रोसेसर मिल सकता है, जो Snapdragon 8 Gen 4 होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 1.5K रेजलूशन वाली स्क्रीन भी दी जाने की उम्मीद है।

कैमरा डिटेल

स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस अपने अपकमिंग डिवाइस में बढ़िया फोटो खींचने के लिए 50MP का Sony IMX906 प्राइमरी लेंस और 50MP का Samsung JN1 टेलीफोटो सेंसर दे सकती है, लेकिन अभी तक स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है और न ही कैमरा फीचर्स की डिटेल मिली है।

बैटरी

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 13आर 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ आ सकता है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5जी, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

TRENDING NOW

कब होगा लॉन्च

लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस 13आर को इस महीने यानी अक्टूबर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत 35 से 40 हजार के आसपास शुरू हो सकती है। यह ग्राहकों के लिए कई आकर्षक कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language