Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 17, 2024, 07:38 PM (IST)
OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट आई है, जिससे पता चला है कि इस अपकमिंग मोबाइल फोन ग्लोबल मार्केट में OnePlus Ace 5 के नाम से उतारा जा सकता है। यह वनप्लस 13 का किफायती मॉडल होगा। इसके स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक वनप्लस 13आर की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट अभी तक नहीं दिया है। और पढें: 512GB स्टोरेज, 16GB RAM और 6000mAh जंबो बैटरी वाले OnePlus 13R की गिरी कीमत, डील न करें मिस
91मोबाइल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन यानी DCS ने वनप्लस फोन की लॉन्चिंग का संकेत दिया है, जो कि OnePlus ACE सीरीज का OnePlus Ace 5 होगा। इस डिवाइस को भारत में OnePlus 13R के नाम से पेश किया जा सकता है। और पढें: 16GB RAM, 512GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाले OnePlus 13R पर 3000 का Discount, Amazon का Offer
अब फीचर्स पर आएं, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm का SM8750 प्रोसेसर मिल सकता है, जो Snapdragon 8 Gen 4 होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 1.5K रेजलूशन वाली स्क्रीन भी दी जाने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस अपने अपकमिंग डिवाइस में बढ़िया फोटो खींचने के लिए 50MP का Sony IMX906 प्राइमरी लेंस और 50MP का Samsung JN1 टेलीफोटो सेंसर दे सकती है, लेकिन अभी तक स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है और न ही कैमरा फीचर्स की डिटेल मिली है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 13आर 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ आ सकता है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5जी, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस 13आर को इस महीने यानी अक्टूबर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत 35 से 40 हजार के आसपास शुरू हो सकती है। यह ग्राहकों के लिए कई आकर्षक कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।