29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 13R के फीचर्स लॉन्च से पहले कन्फर्म, मिलेगी 6000mAh बैटरी

OnePlus 13R 5G स्मार्टफोन बड़े बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन की बिक्री अमेजन के जरिए की जाएगी। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के कई फीचर्स का खुलासा हो गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 21, 2024, 11:13 AM IST

OnePlus 13R

OnePlus 13R स्मार्टफोन जनवरी, 2025 में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने OnePlus Winter Launch Event की अनाउंसमेंट कर दी है। इस इवेंट में OnePlus 13 Series लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ-साथ कंपनी OnePlus Buds Pro 3 भी लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने OnePlus 13R के सभी खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

OnePlus 13R India Launch

OnePlus 13R स्मार्टफोन 7 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में फोन के खास स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर दिए गए हैं।

ऐसा है फोन का डिजाइन

वनप्लस 13आर अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी हद तक नए डिजाइन के साथ आएगा। इसमें सॉफ्टली राउंडेड कॉर्नर के साथ बॉक्सी चेसिस है। फोन में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस मॉड्यूल में एक ट्रिपल-कैमरा सिस्टम के साथ-साथ एक एलईडी फ्लैश भी मिल रहा है। सामने की तरफ, एक सेंट्रली-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलता है।

वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को दाएं किनारे पर रखा गया है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, OnePlus 13R 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इसमें Nebula Noir और Astral Trial शामिल है।

फोन के खास स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग के अनुसार, OnePlus के इस अपकमिंग फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, अमेजन ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन में SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा।

TRENDING NOW

फोन में Notes के लिए AI Assistant मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट AI Imaging Power जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हैंसडेट में 6.78 इंच का 1.5k LTPO डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language