comscore

OnePlus 13 Mini में मिलेगी 6000mAh बैटरी, लीक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज Samsung Galaxy S25 जितना हो सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 18, 2025, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की बैटरी डिटेल सामने आ गई है। बैटरी के अलावा फोन के स्क्रीन साइज का भी पता चल गया है। अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल सामने नहीं आई है। आइये, स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 का Discount, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रही सुपरहिट डील

OnePlus 13 Mini Battery

लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station ने अपने ऑफिशियल Weibo हैंडल पर बताया है कि OnePlus 13 Mini में 6000mAh से ज्यादा की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा, OnePlus का ह अपकमिंग स्मार्टफोन 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो कि OnePlus 13 में मिलने वाले 6.82 इंच के स्क्रीन साइज से छोटा है। अगर ऐसा हुआ तो फोन में Galaxy S25 जितना बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। news और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका

0.5 स्क्रीन साइज का अंतर इस फोन को OnePlus 13 और OnePlus 13R से छोटा बनाता है। यह स्क्रीन साइज उन लोगों के लिए काफी सही है, जो छोटे साइज वाले स्मार्टफोन रखना पसंद है।

स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग फोन में Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस हैंडसेट के दो वेरिएंट आ सकते हैं। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। डिवाइस का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन के बैक साइड में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, फोन के रियर में 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जाने की उम्मीद है। फोन 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आस सकता है।

अन्य फोन्स

लॉन्च की बात करें तो Digital Chat Station के अनुसार, OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन अप्रैल, 2025 में लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर की मानें को OnePlus इस साल यानी 2025 की दूसरी तिमाही में 6500-7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करेगा।