
OnePlus 12R स्मार्टफोन OnePlus 12 की लॉन्चिंग के बाद से खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे डिवाइस की संभावित कीमत व लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। अब वनप्लस 12आर के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। हालांकि, स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
टिप्सटर अभिषेक यादव का दावा है कि वनप्लस 12आर का मॉडल नंबर CPH2609 है। फोन में 6.7 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और Adreno 740 GPU का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी।
OnePlus 12R model no. CPH2609
Expected Specifications
📱 6.7″ 1.5K OLED display
120Hz refresh rate
🔳 Snapdragon 8 Gen 2 chipset
🎮 Adreno 740 GPU
LPDDR5x RAM and UFS 4.0 storage
🍭 Android 14
📸 50MP Sony IMX890 OIS+ 8MP ultrawide+ 32MP telephoto
🔋 5500mAh battery
⚡ 100… pic.twitter.com/lnraLUpCe8— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 6, 2023
वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन Android 14 ओएस पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 50MP का लेंस, दूसरा 8MP का अल्ट्रावाइड और तीसरा 32MP का टेलीफोटो सेंसर होगा। हालांकि, अभी तक फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।
वनप्लस 12आर में 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। साथ ही, फोन में अलर्ट स्लाइडर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।
पिछले दिनों आई लीक्स में दावा किया गया कि अगर OnePlus 12R नए साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। अगर यह डिवाइस भारत आया, तो इसकी कीमत 40 हजार से 45 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
आखिर में आपको बता दें कि वनप्लस 12 को हाल ही में चाइनीज मार्केट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 4299 चीनी युआन लगभग 50,650 रुपये है। फीचर पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 6.82 इंच का Quad HD+ कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी 5400mAh की है और इसको 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें डुअल सिम स्लॉट से लेकर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट तक दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language