16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 12R: शानदार डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा धांसू फोन, मिलेगी दमदार बैटरी

OnePlus 12R भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी हाल ही में दी गई। अब कंपनी ने इस फोन की बैटरी और डिस्प्ले डिटेल साझा की है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 03, 2024, 10:49 AM IST

oneplus

Story Highlights

  • OnePlus 12R भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • इस फोन में नई जनरेशन का डिस्प्ले मिलेगा।
  • फोन में पावरफुल बैटरी दी जाएगी।

OnePlus 12R भारत में अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। हाल ही में इस डिवाइस का डिजाइन रिवील किया गया था। अब स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने इस अपकमिंग मोबाइल फोन की डिस्प्ले और बैटरी से जुड़ी जानकारी साझा की है। हालांकि, अभी तक फोन की कीमत या फिर अन्य स्पेसिफिकेशन्स को लेकर किसी प्रकार का अपडेट नहीं दिया है।

ऐसा होगा फोन का डिस्प्ले

फोन एरिना ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी का हवाला देते हुए बताया कि OnePlus 12R में 4th जनरेशन वाला LTPO ProXDR डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। पहले के मुकाबले अब इसकी स्क्रीन तेजी से रिफ्रेश रेट बदलेगी, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इससे बैटरी की खपत भी कम होगी।

डिवाइस की बैटरी

अपकमिंग वनप्लस 12आर में 5,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और बैटरी हेल्थ इंजन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगी। इससे बैटरी को लंबे वक्त तक काम करने काफी मदद मिलेगी।

पिछले दिनों आई लीक्स के अनुसार, वनप्लस 12आर में क्वालकॉम का प्रोसेसर मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

कितनी होगी कीमत

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus 12R की कीमत 39,999 से 42,999 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के इवेंट के बाद ही मिलेगी।

कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

OnePlus 12R को भारत में 23 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही OnePlus 12 को भी पेश किया जाएगा, जो पिछले साल दिसंबर में ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। इस फोन की बात करें, तो इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 24GB तक रैम मिलती है। इसमें 50MP का कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5400mAh की है।

OnePlus 11R की डिटेल

वनप्लस 11आर की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन में Android 13 के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोटो खींचने के लिए वनप्लस 11आर में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language