
OnePlus 12 सीरीज भारत में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी दो फोन OnePlus 12 और OnePlus 12R लॉन्च करेगी। हाल ही में OnePlus 12R स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स ऑनलाइन लीक हुई है। इसी बीच वनप्लस 13 फोन ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग के जरिए न केवल फोन का डिजाइन सामने आया है बल्कि इस फोन के कुछ फीचर्स भी लॉन्च से पहले रिवील हो गए हैं। सामने आए डिजाइन और फीचर्स की बात करें, तो यह फोन चीनी वेरिएंट के समान होने वाला है।
OnePlus 12 फोन 23 जनवरी लॉन्च से पहले Amazon पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेश की जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, इस फोन में 4th-generation Hasselblad कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 3X टेलीफोटो कैमरा सेंसर शामिल होगा। वनप्लस के फोन में कंपनी 50W AIRVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इतना ही नहीं लिस्टिंग के जरिए रिवील किया गया है कि वनप्लस फोन में मार्वल जैसा डिजाइन दिया जाएगा।
अमेजन लिस्टिंग में फिलहाल फोन से जुड़ी यही जानकारी सामने आई है। इन सभी डिटेल्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन कुछ हफ्तों पहले चीन में लॉन्च हुए वनप्लस 12 फोन के समान ही होने वाला है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो OnePlus 12 फोन में 6.82 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ फोन में 12GB व 16GB RAM और 256GB, 512GB और 1TB की स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 12 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इस मेन कैमरा में OIS सपोर्ट मिलता है। वहीं, इसमें एक 64MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा, जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम मौजूद है। साथ ही 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language