Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 04, 2023, 10:12 AM (IST)
OnePlus 12 कल यानी 5 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही कई लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। कंपनी के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। लॉन्चिंग से एक दिन पहले ही स्मार्टफोन की लाइव फोटोज लीक हो गई हैं। लाइव फोटोज में फोन का डिजाइन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। साथ ही, फोटोज से अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन जैसे मैमोरी, सॉफ्टवेयर, स्क्रीन साइज और बैटरी साइज भी सामने आ गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: 5400mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला OnePlus 12 हुआ 14000 रुपये सस्ता, खरीदने का सही समय
लीक हुई लाइव फोटो में OnePlus 12 दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ग्रीन कलर में दिख रहा है। कंपनी के चीनी प्रेसिडेंट Mr Li Jie Louis ने Weibo पर अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की कुछ फोटोज शेयर की हैं। फटोज से वनप्लस की हैसलब्लैड के साथ साझेदारी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डिजाइन के बारे में पता चला है। डिजाइन के मामले में स्मार्टफोन OnePlus 11 से थोड़ा अलग है। और पढें: 16GB रैम और 5,400mAh बैटरी वाले OnePlus 12 पर 6000 का फ्लैट Discount, डील लपकने का सुनहरा चांस अभी
लीक हुए वनप्लस 12 की कुछ और लाइव फोटो के अनुसार, स्मार्टफोन का मॉडल नंबर PJD110 होगा। यह ColorOS 14.0 पर रन करेगा। इसके अलावा, फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,400mAh की बैटरी दी जाएगी।
वनप्लस का यह फोन 6.82 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा। सेल्फी औक वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP का तीसरा सेंसर लगा होगा।
OnePlus 12 को 24GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। एक फोटो की मानें तो फोन के एक वेरिएंट 16+512GB स्टोरेज और दूसरा 16 RAM +1TB स्टोरेज से लैस होगा।
इसके अलावा, कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन IP65 रेटिंग के साथ आएगा। इसमें USB 3.2 Gen 1 Type-C मिलेगा। बता दें कि कल यानी 5 दिसंबर को OnePlus 12 चीन में लॉन्च हो रहा है। इसके बाद स्मार्टफोन ग्लोबल समेत भारतीय बाजार में एंट्री करेगी। हालांकि, इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।