comscore

OnePlus 12 का आया First Look, डिजाइन समेत कई फीचर्स लीक

OnePlus 12 के रेंडर्स लॉन्च से काफी पहले लीक हुए हैं। पिछले दिनों इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का डिस्प्ले और चार्जिंग फीचर भी रिवील हुआ था। कंपनी इसे अगले साल की पहली तिमाही में ग्लोबली लॉन्च करेगी।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 12, 2023, 09:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus 12 के रेंडर्स लीक हुए हैं, जिसमें फोन की डिजाइन रिवील हुई है।
  • वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले साल की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है।
  • इस फोन में OnePlus 11 की तरह ही प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 11 Pro के लॉन्च से पहले OnePlus 12 के बारे में डिटेल्स सामने आ रही हैं। वनप्लस के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन का रेंडर लीक हुआ है, जिसमें फोन की ओवरऑल डिजाइन दिख रही है। इस स्मार्टफोन के चार्जिंग फीचर और डिस्प्ले की डिटेल्स पिछले दिनों सामने आई थी। OnePlus 11 का यह अनऑफिशियल अपग्रेड मॉडल देखने में पिछले मॉडल की तरह ही लगरहा है। कंपनी इस फोन को अगले साल की पहली तिमाही में ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। वहीं, OnePlus 11 Pro के भी अगस्ते में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है। news और पढें: 5400mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला OnePlus 12 हुआ 14000 रुपये सस्ता, खरीदने का सही समय

रेंडर्स हुए लीक

OnLeaks ने OnePlus 12 के रेंडर्स लीक किए हैं। इस फोन की डिजाइन में ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिलेगा। फोन में अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन दाईं और दिया गया है। वहीं, इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स मिलेंगे। फोन के बैक पैनल में ग्लॉसी ब्लैक कलर और सैंडस्टोन फिनिशिंग मिलेग। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेजल्स देखने को मिलता है। news और पढें: 16GB रैम और 5,400mAh बैटरी वाले OnePlus 12 पर 6000 का फ्लैट Discount, डील लपकने का सुनहरा चांस अभी

Image: OnLeaks

फोन के डिस्प्ले के बीच में सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, बैक पैनल में वही सर्कुलर रिंग दिया जाएगा, जिसमें दो रेगुलर सेंसर और एक पेरीस्कोप सेंसर देखने को मिल सकता है। सर्कुलकर कैमरा मॉड्यूल के साथ LED फ्लैश भी देखा जा सकता है।

सामने आए फीचर्स

पिछले दिनों चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने इस फोन के फीचर्स लीक किए थे। यह फोन 150W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2K कर्व्ड OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले में बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

वनप्लस के इस फोन में 6.7 इंच का OLED QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है। फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS पर काम कर सकता है।