
Nothing ने अपने पहले फोल्डेबल फोन का रेंडर टीज किया है। नथिंग से ट्विटर हैंडल से अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन का रेंडर आया है, जिसमें फोन की डिजाइन देखी जा सकती है। Samsung, Oppo, Vivo, Xiaomi और Google के बाद अब Nothing का भी फोल्डेबल फोन जल्द बाजार में दस्तक देने वाला है। नथिंग के पहले स्मार्टफोन की तरह ही कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन भी कुछ यूनिक डिजाइन एलीमेंट और फीचर्स के साथ आ सकता है।
ब्रांड ने अपने ट्विटर हैंडल से फोन के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। इस फोन को इस साल के आखिर में या अगले साल उतारा जा सकता है।
Introducing Fold (1).
The latest innovation from our community member @3DPrintedCat.
We’re always looking for fresh ideas and perspectives, and our Discord community is the perfect place to share yours. Join us at https://t.co/ZzWekUWUxL and be a part of the conversation! pic.twitter.com/QhL7VpLRP7
— Nothing (@nothing) May 1, 2023
Nothing Fold (1) के नाम से आने वाले इस फोल्डेबल फोन का रेंडर सामने आया है। कंपनी ने अपने पोस्ट में इसके बारे में लिखा है कि ब्रांड अपने कम्युनिटी मेंबर्स और फैन्स के लिए लगातार नए इनोवेशन पर काम करता है। शेयर किए गए रेंडर में इस फोल्डेबल फोन का लुक Samsung Galaxy Z Fold की तरह दिखता है, जिसमें हिंज पर नथिंग की ब्रांडिग देखी जा सकती है।
फोन की फोल्डेबल स्क्रीन ब्राइट है और इसके हिंज के बीच का गैप फोल्डेबल स्क्रीन पर नहीं दिख रहा है। हालांकि, एक्चुअल फोन के डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव देखा जा सकता है।
Nothing Phone (1) की तरह ही इस फोल्डेबल फोन में भी ट्रांसपेरेंट बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। नथिंग ने अब तक लॉन्च हुए अपने सभी डिवाइसेज में ट्रांसपेरेंट बॉडी एलिमेंट यूज किया है। इसके अलावा इस फोल्डेबल फोन में भी Glyph लाइटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो नोटिफिकेशन के समय ब्लिंक करेगा। वहीं, फोन में वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, AMOLED फोल्डेबल स्क्रीन, डुअल कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language