Published By: Mona Dixit | Published: Jun 22, 2023, 12:39 PM (IST)
Nokia G42 5G स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है। साथ ही, इसके खास फीचर्स भी सामने आ गए हैं। स्मार्टफोन को हाल में Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इसके साथ कंपनी का एक और फोन Nokia G310 5G लिस्टिंग में नजर आया था। इससे कयास लगा जा रहे थे कि फोन्स जल्द बाजार में एंट्री लेने वाला है। वहीं, अब ई-कॉमर्स वेबसाइट लिस्टिंग ने Nokia G43 5G फोन के खास फीचर्स जैसे बैटरी और प्रोसेसर के साथ कीमत भी रिवील कर दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
Nokia G42 5G स्मार्टफोन को रिटेल वेबसाइट Fotex पर देखा गया है। लिस्टिंग को सबसे पहले Nokiamob.net ने देखा था। हालांकि, अब इसे हटा दिया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया के इस अपकमिंग फोन को DKK 1,999 (लगभग 24,100 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फोन दो कलर ऑप्शन Lavender और Meteor Grey में स्पॉट हुआ है। अभी रैम और स्टोरेज की डिटेल सामने नहीं आई है। नोकिया का कहना है कि वह हैंडसेट के साथ तीन साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी देगा। और पढें: Nokia की होगी बड़ी वापसी? नए फोन के लिए शुरू हुई पार्टनर की तलाश
फीचर्स की बात करें तो डिवाइस को लिस्टिंग में 6.56 इंच के HD डिस्प्ले के साथ स्पॉट किया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 720 x 1612 और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर ड्रॉप नॉच मिल रहा है। ई-कॉमर्स लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में Snapdragon 480+ SoC मिलेगा। फोन को 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।
Nokia G42 में QuickFix रिपयेरबिलिटी फीचर भी मिल सकता है। इसकी मदद से यूजर्स नोकिया डिवाइस की बैटरी, चार्जिंग पोर्ट और स्क्रीन को iFixit के रिपेयर गाइड, टूल और पार्ट्स से स्वैप कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके बैक में 50MP का मेन कैमरा और 2MP-2MP के दो अन्य सेंसर लगे होंगे। सेल्फी के लिए फोन 8MP के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
अभी स्मार्टफोन के केवल यही फीचर्स सामने आए हैं। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी लॉन्चिंग डेट और खास स्पेसिफिकेशन की जानकारी देगी।