comscore

Nokia G42 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स

Nokia G42 5G भारत में लॉन्च हो गया है। नोकिया का यह पहला रिपेयरेबल स्मार्टफोन है, जिसके पार्ट्स को यूजर्स खुद से रिप्लेस कर सकेंगे। इस फोन में 50MP कैमरा समेत कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 11, 2023, 12:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia G42 5G भारत में लॉन्च हो गया है।
  • नोकिया का यह फोन 50MP कैमरा जैसे अच्छे फीचर्स के साथ आता है।
  • यह कंपनी का पहला फोन है, जिसे खुद से रिपेयर किया जा सकेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nokia G42 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। HMD Global का यह पहला रिपेयरेबल स्मार्टफोन जून में ग्लोबल मार्केट में पेश हुआ था। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया था। इस रिपेयरेबल स्मार्टफोन के लिए HMD Global ने iFixit के साथ साझेदारी की है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन के पार्ट्स को यूजर खुद से रिप्लेस कर सकते हैं। फोन की स्क्रीन टूटने से लेकर, बैटरी, कैमरा, माइक आदि को यूजर्स खुद से रिप्लेस कर सकेंगे। Fairphone की तरह की नोकिया भी इस स्मार्टफोन के साथ रिपेयरिंग गाइड देता है, जिसकी मदद से यूजर्स इसके पार्ट्स रिप्लेस कर सकेंगे। news और पढें: HMD Vibe2 के फीचर्स आए सामने, कीमत भी हुई लीक, इस साल देगा दस्तक!

Nokia G42 5G के फीचर्स

डिस्प्ले: नोकिया के इस 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 मिलता है। यह बजट स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। news और पढें: HMD ने Nokia 3210, Nokia 235 4G और Nokia 220 4G फोन भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत

प्रोसेसर: Nokia G42 5G में Qualcomm Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया के इस फोन में Qualcomm Cyro 460 CPU मिलता है, जो 2.2GHz की क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है। news और पढें: 5G Smartphone Under 10,000: सस्ते में खरीदें 5G फोन, कीमत 10 हजार से भी कम

स्टोरेज: नोकिया के इस फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को 5GB तक वर्चुअली एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

बैटरी: Nokia G42 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 20W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 3 दिनों का बैकअप देती है।

कनेक्टिविटी: इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन), 3.5mm ऑडियो जैक, WiFi, जैसे फीचर्स मिलते हैं।

OS: नोकिया का यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा: Nokia G42 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।

Nokia G42 5G Price

नोकिया का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसे तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, पर्पल और पिंक में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,599 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी।