Published By: Mona Dixit | Published: Apr 01, 2023, 11:08 AM (IST)
Nokia ने पिछले महीने भारतीय बाजार में Nokia C12 और Nokia C12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब कंपनी सी सीरज में एक और हैंडसेट Nokia C12 Plus लाने की तैयारी कर रही है। नोकिया ने अभी तक इस अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं किया है। हालांकि, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी एक माइक्रो साइट लाइव हो गई है। साइट पर न सिर्फ स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। बल्कि कंपनी ने फोन की कीमत भी बता दी है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Nokia C12 Pro शानदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 8000 रुपये से कम
Nokia C12 Plus की माइक्रो वेबसाइट के अनुसार, भारत में स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होगी। माइक्रो साइट पर कीमत के साथ-साथ Coming Soon भी लिखा हुआ है। हालांकि, अभी कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि अब फोन को जल्द ही भारत में पेश कर दिया जाएगा। और पढें: Nokia C12 स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया के इस अपकमिंग फोन में 720 × 1520 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन octa-core UniSoC प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Go edition पर काम करेगा। यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। और पढें: Nokia ने पेश किया सस्ता Android Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Nokia C12 Plus को कंपनी 8MP रियर कैमरे के साथ पेश करेगी। साथ ही इसमें LED फ्लैश भी दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी।
स्मार्टफोन 3.5mm के हेडफोन जैक, दो सिम कार्ड, WiFi 802.11 b/g/n और Bluetooth 5.2 सपोर्ट के साथ आएगा। नोकिया का यह फोन तीन कलर ऑप्शन Light Mint, Charcoal और Dark Cyan में पेश किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन को देखते हुए यह अपकमिंग फोन काफी हद तक Nokia C12 और Nokia C12 Pro जैसा लग रहा है। इसमें इन दोनों जैसा ही कैमरा सेटअप, डिस्प्ले और प्रोसेसर दिया गया है।
Nokia C12 Pro के 2GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 6999 है। इस कारण लग रहा है कि Nokia C12 Plus की कीमत में कंपनी लॉन्च होने पर कुछ बदलाव कर सकती है। हालांकि, अभी माइक्रो वेबसाइट के अनुसार, इसे 7999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया जाएगा।