
Nokia 105 Classic Launched: HMD Global ने भारत में नोकिया 105 क्लासिक फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। इसको बेसिक लुक दिया गया है। इस फीचर फोन में UPI ऐप भी है, जिसकी मदद से पेमेंट की जा सकती है। इसके साथ ही, नए फोन में एफएम रेडियो से लेकर दमदार बैटरी तक मिलती है। इससे पहले स्मार्टफोन मेकर ने इस साल की शुरुआत में Nokia 105 (2023) मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था।
नोकिया 105 क्लासिक 2जी फीचर फोन है। यह फोन इन-बिल्ट UPI ऐप्लिकेशन के साथ आता है। इसके जरिए आप सिक्योरिली यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इस फोन के की-पैड के बटन में काफी स्पेस दिया गया है। इससे आप आसानी से टाइप कर सकेंगे। वहीं, मनोरंजन के लिए फीचर फोन में FM रेडियो मिलता है।
नोकिया का नया फीचर 800mAh बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 2 दिन तक चलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोफोन, चार्जिंग पोर्ट और ऑडियो जैक मिलता है।
Nokia 105 Classic को चार सिंगल व डुअल सिम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। यह फोन Charcoal और Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में नई स्कीम पेश की थी। इस स्कीम का नाम एचएमडी ईसी पे है। इस स्कीम के तहत फोन खरीदने के लिए 20 प्रतिशत राशि देनी होगी। इसके बाद बची हुई पेमेंट का भुगतान ईएमआई के जरिए कर सकेंगे। कंपनी का मानना है इससे फोन खरीदने में आसानी होगी।
Nokia G42 5G को सितंबर में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन है। फीचर पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Snapdragon 480+ प्रोसेसर के साथ-साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया जी 42 के रियर में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह मोबाइल Android 13 ओएस पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language