comscore

MWC 2024: Honor Magic 6 Pro और Magic V2 RSR हुए लॉन्च, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

MWC 2024 इवेंट में Honor Magic 6 Pro और Magic V2 RSR से पर्दा उठा दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में दमदार कैमरे से लेकर पावरफुल बैटरी तक मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 26, 2024, 11:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • MWC 2024 इवेंट की शुरुआत हो चुकी है
  • हॉनर ने Honor Magic 6 Pro और Magic V2 RSR को उतारा है
  • दोनों स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

MWC 2024 इवेंट की आज यानी 26 फरवरी से शुरुआत हो चुकी है। इस मेगा इवेंट में स्मार्टफोन कंपनी Honor ने Magic 6 Pro और Magic V2 RSR फोल्डेबल फोन को पेश किया है। दोनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन शानदार है। दोनों फोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें पावरफुल बैटरी से लेकर दमदार प्रोसेसर तक मिलता है। आइए नीचे जानते हैं हॉनर के लेटेस्ट फोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में… news और पढें: 50MP मेन, 50MP सेल्फी, 12GB RAM और 5600mAh बैटरी वाले Honor Magic6 Pro 5G की First Sale शुरू, जानें डिटेल

Honor Magic 6 Pro के स्पेसिफिकेशन

हॉनर मैजिक 6 प्रो इंडस्ट्री का पहला फोन है, जो इंटेल बेस्ड Magic OS 8.0 के साथ आता है। इसमें AI बेस्ड Magic Portal और Magic Capsule जैसे फीचर्स मिलते हैं। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.8 इंच का OLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, आस्पेक्ट रेश्यो 19.69:9 और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें डॉल्बी विजन मिलता है। news और पढें: 180MP कैमरे और कर्व्ड स्क्रीन के साथ आया Honor Magic 6 Pro, यहां देखें पहली झलक

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 180MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इसको 100एक्स जूम मिलता है। सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।

हॉनर ने अपने ने स्मार्टफोन में 5,600mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनेस और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Honor Magic V2 RSR

यह Porsche एडिशन है। इसके लिए ब्रांड ने कार निर्माता कंपनी Porsche से हाथ मिलाया है। इसकी बॉडी फाइबरग्लास की बनी है। इसमें एंटी-स्क्रैच शील्ड और कोटिंग की गई है। कंपनी का दावा है कि यह आम स्मार्टफोन की तुलना में 10 गुना ज्यादा मजबूत है। इसकी मेन स्क्रीन 7.82 इंच की है, जिसका रेजलूशन 2344 x 2156 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। अब आउटर डिस्प्ले पर आएं, तो इसका साइज 6.82 इंच है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 2376 x 1060 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स है।

फोटो क्लिक करने के लिए Honor Magic V2 RSR में 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 20MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

प्राइस डिटेल

Honor Magic 6 Pro की कीमत 1299 यूरो (करीब 1,16,770 रुपये) तय की गई है। इसकी कीमत में 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसे 1 मार्च से खरीदा जा सकेगा। वहीं, Magic V2 RSR 2699 यूरो (करीब 2,42,450 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। फिलहाल, इन दोनों फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।