12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Razr 50 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन देगा बाजार में दस्तक

Motorola Razr 50 India Launch Date: मोटोरोला रेजर 50 की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। यह स्मार्टफोन सितंबर की शुरुआत में आने वाला है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 29, 2024, 01:56 PM IST

motorola

Motorola Razr 50 India Launch Date: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए फ्लिप फोन मोटोरोला रेजर 50 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्टफोन को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में बड़ी एक्सटर्नल स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा, अपकमिंग फ्लिप फोन में गूगल जेमिनी और डेस्क मोड मिलेगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने मोटो रेजर 50 अल्ट्रा फ्लिप डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारा था।

कब देगा बाजार में दस्तक

मोटोरोला के मुताबिक, Motorola Razr 50 को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया (Amazon India) और ऑफिशियल वेबसाइट से की जाएगी।

संभावित स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला रेजर 50 में 1700 पीक ब्राइटनेस और SGS Eye Protection वाला मेन डिस्प्ले दिया जाएगा। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus लगा होगा। इसकी बाहरी स्क्रीन 3.6 इंच की होगी। इसमें डेस्क मोड भी दिया जाएगा। फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसको वेगन लेदर फिनिश दी जाएगी और इसे IPX8 की रेटिंग भी मिलेगी।

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटोरोला रेजर 50 में क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर और 256GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

TRENDING NOW

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अभी तक अपने अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 50 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 70 से 80 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language