
Motorola Razr 50 India Launch Date: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए फ्लिप फोन मोटोरोला रेजर 50 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्टफोन को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में बड़ी एक्सटर्नल स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा, अपकमिंग फ्लिप फोन में गूगल जेमिनी और डेस्क मोड मिलेगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने मोटो रेजर 50 अल्ट्रा फ्लिप डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारा था।
मोटोरोला के मुताबिक, Motorola Razr 50 को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया (Amazon India) और ऑफिशियल वेबसाइट से की जाएगी।
The all new #MotorolarolarolaRazr50 is ready to #FlipTheScript with 3.6″ external display gives life to picture like never before. See more, do more, experience more without flipping it open.
Launching 9th Sept on @amazonIN, https://t.co/cffic6xROg and at leading retail stores pic.twitter.com/3UsfDcmlCN— Motorola India (@motorolaindia) August 29, 2024
मोटोरोला रेजर 50 में 1700 पीक ब्राइटनेस और SGS Eye Protection वाला मेन डिस्प्ले दिया जाएगा। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus लगा होगा। इसकी बाहरी स्क्रीन 3.6 इंच की होगी। इसमें डेस्क मोड भी दिया जाएगा। फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसको वेगन लेदर फिनिश दी जाएगी और इसे IPX8 की रेटिंग भी मिलेगी।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटोरोला रेजर 50 में क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर और 256GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।
स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अभी तक अपने अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 50 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 70 से 80 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language