
Motorola एक नया स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जिसका नाम Motorola Edge 40 होगा। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस फोन में Dimensity 1100 चिपसेट और 8GB रैम देखने को मिल सकती है। बताते चलें कि कंपनी यूरोपीय और लैटिन अमेरिका के बाजार में Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा चुका है।
बताते चलें कि बेंचमार्क लिस्टिंग से स्मार्टफोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। इस हैंडसेट में MT6891Z चिपसेट का इस्तेमाल किया है और जिससे पता चलता है कि इस फोन में Dimensity 1100 चिपसेट मिलेगा। वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इस फोन में Dimensity 8020 चिपसेट मिलेगी। बेंचमार्क से खुलासा हुआ है कि इसमें
8GB RAM देखने को मिल सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिलेगा। साथ ही इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। सिक्योरिटी के मद्देनजर इसमें ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
मोटोरोला के इस हैंडसेट में 4400mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 68W के फास्ट वायर चार्जर के साथ लॉन्च होगा। इसमें 15W का वायरलेस चार्जर भी मिलेगा। इस हैंडसेट में 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।
मोटोरोला के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसमें f/1.5 अपर्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है। सेकेंडरी कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है। इस फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language