08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

12GB RAM के साथ होगा लॉन्च Motorola का यह फोन, गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट

Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन इस वक्त गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। लिस्टिंग से पता चला है कि यह डिवाइस Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 12GB RAM भी मिल सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 21, 2023, 07:27 PM IST

motorola

Story Highlights

  • Motorola Edge 40 Pro फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है।
  • यह डिवाइस क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा।
  • मोटोरोला के स्मार्टफोन में 12GB रैम दी जा सकती है।

Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग हैंडसेट को हाल ही में गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। अब ऐज 40 प्रो को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिली है। हालांकि, इससे मोबाइल की कीमत या फिर लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है।

मिलेगा Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर

GSM Arena की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Motorola का अगामी स्मार्टफोन Edge 40 Pro गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल में सेंटर-पंच-होल कटआउट होगा। इसके बेजल बहुत पतले होंगे। इसमें 1,080 x 2,400 पिक्सल और 400 DPI डेंसिटी वाली स्क्रीन दी जा सकती है।

इसके अलावा, बेहतर फंक्शनिंग के लिए ऐज 40 प्रो में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही, हैंडसेट में 12GB RAM भी दी जा सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर व रैम के अलावा अगामी मोबाइल फोन में 6.6 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। इसमें 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,600mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 60MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

कब देगा मार्केट में दस्तक

मोटोरोला ने अभी तक ऐज 40 प्रो की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, हालिया लीक्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन को भारत में अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। प्रीमियम सेगमेंट में इसका मुकाबला सैमसंग, ओप्पो और रियलमी जैसे डिवाइस से होगा।

पिछले महीने इस फोन से उठा पर्दा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला ने इस साल जनवरी में Moto E13 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 7 हजार से कम है। इसमें 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। Android 13 पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, मोबाइल फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP AI कैमरा दिया गया है, जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language