comscore

Motorola Edge 40 Pro में मिलेगी 12GB RAM! Geekbench लिस्टिंग में खास फीचर्स का खुलासा

Motorola Edge 40 Pro के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इसे हाल में Geekbench पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में खास फीचर्स जैसे रैम और प्रोसेसर पता चल गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 15, 2023, 10:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Moto X40 का रीब्रांडेड मॉडल होगा।
  • इसमें Moto X40 के समान कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • फोन को हाल में Geekbench पर लिस्ट किया गया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola X40 स्मार्टफोन को पिछले साल की अंत में चीन में कंपनी के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। ग्लोबल मार्केट में इस हैंडसेट का रीब्रांडेड मॉडल Motorola Edge 40 Pro के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले फोन के रेंडर और प्राइज डिटेल ऑनलाइन लीक हुई थी। news और पढें: Motorola Edge+ 2023, Edge 40 Pro जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

अब हैंडसेट को Geekbench वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के हार्डवेयर का खुलासा हुआ है। इसे सिंगल कोर राउंड में 1480 पॉइंट और मल्टी कोर सेगमेंट में 4889 पॉइंट्स मिले हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन के एंड्रॉयड अपडेट, रैम और चिपसेट की डिटेल भी लीक हो गई है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Moto Edge 40 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा 60MP सेल्फी कैमरा

Motorola Edge 40 Pro

Geekbench लिस्टिंग से फोन का नाम Motorola Edge 40 Pro कन्फर्म हो गया है। मदरबोर्ड सेक्शन पर rtwo लिखा है। स्मार्टफोन में लिस्टिंग के अनुसार, Octa Core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 12GB RAM मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को और भी रैम ऑप्शन में लाया जा सकता है। यह हैंडसेट Android 13 पर रन कर सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Geekbench टेस्ट रिजल्ट के मुताबिक, Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन में चीन में लॉन्च हुए Moto X40 के समान स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे।

Moto X40 Specification

जानकारी के लिए बता दें कि Moto X40 में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस फोन में पंच होल कटआउट मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह Android 13 पर बेस्ड MyUX custom skin पर रन कर सकता है।

Moto X40 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक साइड में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस लगा है। सेल्फी के लिए फोन 60MP के कैमरे के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा, फोन का एक और वेरिएंट आता है, जिसमें 68W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है।