Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 30, 2025, 12:48 PM (IST)
Motorola ने G-सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto g86 Power 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन ऐज 60 सीरीज के फोन्स से मिलता-जुलता है। टॉप स्पेक्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में pOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 6700mAh की जंबो बैटरी दी गई है। आइए यहां जानते हैं नए फोन के फीचर्स और कीमत… और पढें: Moto G86 Power 5G फोन की सेल भारत में आज से शुरू, ऐसे होगी 1000 रुपये की बचत
Moto g86 Power 5G में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2712×1220 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i ग्लास लगाया गया है। फास्ट वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर चिप और Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। वहीं, यह हैंडसेट Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। और पढें: Moto G86 Power 5G फोन 6720mAh बैटरी के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट कंफर्म
इस स्मार्टफोन की रैम 8GB है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। और पढें: Moto G86 Power 5G के कलर ऑप्शन लीक, स्पेसिफिकेशन भी हुए रिवील
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6720mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन को IP68/IP69 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
मोटोरोला के मुताबिक, Moto g86 Power 5G को तीन कलर ऑप्शन Pantone Cosmic Sky, Pantone Gold Cypress व Pantone Spellbound में उतारा गया है। इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसकी सेल 6 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। इस पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट और 633 रुपये पर मंथ की EMI मिलेगी।