
Moto G24 Power India launch: मोटो जी24 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस फोन को 10 हजार से कम की रेंज में पेश किया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Motorola के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।
कंपनी ने Moto G24 Power फोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल का है। इसका एक 8GB RAM और 128GB टॉप मॉडल भी है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन की सेल 7 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। फोन में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं, जो हैं- Glacier Blue और Ink Blue।
Turbocharge your experience with #MotoG24Power! 🚀 Unleash the power of its 6000mAh battery, dynamic design, and Android™ 14 for endless fun.
Sale starts 7th Feb at ₹8,249 @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & leading stores. #DikheMastChaleZabardast pic.twitter.com/A3CkAMMBZL— Motorola India (@motorolaindia) January 30, 2024
-6.6 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-Android 14
-8GB+8GB 16GB तक RAM
-128GB स्टोरेज
-50MP का क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा
-8MP का फ्रंट कैमरा
-6000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Moto G24 Power स्मार्टफोन में 6.6 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB+8GB 16GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 14 पर काम करता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी24 पावर फोन में 50MP का क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language