Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 24, 2024, 02:43 PM (IST)
Moto G04S: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मोटो जी04एस की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी माइक्रो साइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो गई है। इससे फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का पता चला है। और पढें: 50MP कैमरे वाले Moto G04S पर बंपर डील, मात्र 434 रुपये महीना देकर लाएं घर
मोटोरोला के मुताबिक, Moto G04S को 30 मई के दिन लॉन्च किया जाएगा। यह G-सीरीज में आने वाला नया स्मार्टफोन है। इसका मुकाबला बजट सेगमेंट में Xiaomi, Lava, Realme और itel जैसे ब्रांड के हैंडसेट्स से होगा। और पढें: Moto G04S भारत में हुआ लॉन्च, AI कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी
माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मोटो जी04एस Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 भी लगा होगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में UNISOC T606 प्रोसेसर भी होगा।
मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन के रियर में 50MP का कैमरा मिलेगा। इसमें पोट्रेट और ऑटो लाइट विजन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, अभी तक फोन के फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।
Moto G04S फोन 5000mAh बैटरी के साथ आएगा, जिससे 102 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 22 घंटे टॉक टाइम, 20 घंटे वीडियो प्लेबैक मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फआई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मोशल जेस्चर के साथ-साथ Dolby Atmos और शानदार स्पीकर्स दिए जाएंगे। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी मिलेगा।
मोटोरोला ने Moto G04S की प्राइसिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 8 से 10 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा।