Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 05, 2024, 12:08 PM (IST)
Lava Blaze Curve 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह मिड रेंज में आने वाला धांसू कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इसमें पावर के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी के साथ MediaTek का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें तीन कैमरे मिलते हैं। यह हैंडसेट Android 13 पर काम करता है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते हैं लावा के नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में… और पढें: Lava O2 भारत में लॉन्च, कम दाम में मिल रहे दमदार फीचर्स
1. कर्व्ड डिस्प्ले
2. 64MP कैमरा
3. MediaTek Dimensity 7050
4. वर्चुअल रैम
5. UFS 3.1 स्टोरेज
6. 5000mAh बैटरी
7. Android 13 ओएस और पढें: Amazon की शानदार सेल, Lava के स्मार्टफोन पर मिल रहे ताबड़तोड़ ऑफर्स
लावा ब्लेज कर्व Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और 32MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
लावा ने ब्लेज कर्व में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट दी गई है। इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है।
Lava Blaze Curve में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें Dolby Atmos के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
लावा ने ब्लेज कर्व को बाजार में दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उतारा है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसका टॉप मॉडल यानी 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसकी सेल 11 मार्च 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया (Amazon India) पर शुरू होगी।
बताते चलें कि भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने पिछले साल नवंबर में Lava Blaze 2 5G को लॉन्च किया था। यह फोन 9,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। फीचर्स पर आएं, तो स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है। इस फोन में डाइमेंसिटी 6020 चिप और माली जी57 MC2 जीपीयू मिलता है।
मोबाइल फोन में 50MP के साथ AI लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।