Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 16, 2023, 08:47 PM (IST)
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने पिछले साल अपने पहले 5G फोन Lava Blaze को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस डिवाइस के सक्सेसर Lava Blaze 2 को इंडियन मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। इस ही बीच पॉपुलर टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी अहम डिटेल साझा की है। साथ ही, फोन की कीमत का भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं… और पढें: Amazon Electronics Premier League: सस्ते में खरीदें 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम
[Exclusive] Can confirm that the Lava Blaze 2 will launch in India in April.
>Unisoc T616 processor
>Glass back design
>Under 10K
Here’s the first look of the device.
Feel free to retweet 😉#Lava #LavaBlaze2 pic.twitter.com/t08sa006Yyऔर पढें: 5G Smartphones under 12000 on Amazon: 12000 से कम के बेस्ट 5G स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी
— Mukul Sharma (@stufflistings) March 16, 2023
और पढें: Lava Blaze 2 5G Review: डेली यूज के लिए सबसे सस्ता 5G फोन
मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि Lava Blaze 2 को अप्रैल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 हजार से कम होगी। वहीं, यह मोबाइल फोन बजट सेगमेंट में शाओमी, वीवो, ओप्पो, पोको और रियलमी जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के डिवाइस को जोरदार टक्कर देगा। लेकिन, कंपनी ने अभी तक लावा ब्लेज 2 की ऑफिशियल लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।
टिप्सटर द्वारा साझा की गई तस्वीर में लावा ब्लेज 2 के बैक-पैनल को देखा जा सकता है, जिसमें ग्लास का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, पैनल के टॉप में LED लाइट के साथ दो गोल आकार के कैमरा लेंस लगे हैं। हालांकि, फोटो में डिवाइस के फ्रंट को नहीं देखा जा सकता है।
अब स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो इस अपकमिंग मोबाइल के सिर्फ प्रोसेसर की जानकारी मिली है। टिप्सटर के मुताबिक, लावा ब्लेज 2 में Unisoc T616 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
लावा ब्लेज 5G इस वक्त इंडियन मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM+128GB और 6GB RAM+128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 11,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
इसकी स्क्रीन को Widevine L1 का सपोर्ट मिला है। पावर के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
लावा ब्लेज में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी जंबो बैटरी दी गई है।