comscore

Lava Blaze 2 5G फोन यूनिक Ring Light फीचर के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म

Lava Blaze 2 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन यूनिक Ring Light फीचर के साथ आने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Oct 25, 2023, 06:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Blaze 2 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म
  • फोन में मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन
  • लॉन्च डेट के साथ फोन का फर्स्ट लुक भी हुआ रिवील
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन Lava Blaze 5G का ही सक्सेसर होने वाला है। कुछ समय पहले कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग टीज की थी। वहीं, अब फाइनली इसकी लॉन्च तारीख भी रिवील कर दी गई है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की है, जिसमें फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिला है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Electronics Premier League: सस्ते में खरीदें 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम

Lava Mobiles ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 2 नवंबर 2023 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस पोस्ट के साथ एक टीजर वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो में फोन की पहली झलक देखने को मिली है, जिसमें फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी मिलती है। इसके साथ फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट का लिंक भी पोस्ट में शेयर किया गया है। news और पढें: 5G Smartphones under 12000 on Amazon: 12000 से कम के बेस्ट 5G स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी


टीजर वीडियो की बात करें, तो Lava Blaze 2 5G का डिजाइन देखने को मिला है। इस फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। इस कैमरा मॉड्यूल में कैमरा सेंसर के साथ-साथ एक यूनिक फीचर दिया गया है, जिसका नाम रिंग लाइट है। माना जा रहा है कि यह फीचर नोटिफिकेशन LED के तौर पर काम करेगा। फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है, जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी काम करेगा। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ LED फ्लैश लाइट दी जाएगी। इस फोन में ब्लैक, लाइट ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Lava Blaze 2 5G फीचर्स और कीमत

फीचर्स की बात करें, तो लावा का यह फोन Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिल सकती है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो इस फोन को कंपनी 9 हजार से लेकर 10,000 से कम की कीमत में पेश कर सकते हैं।