comscore

Jio Bharat 4G फोन दो नए प्रीपेड प्लान के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 1000 रुपये से कम

Jio Bharat 4G ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस फोन की कीमत 1000 रुपये से कम है। इसके अलावा, 123 रुपये और 1,234 रुपये के रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है। इन प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 03, 2023, 07:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio Bharat 4G फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है।
  • इस मोबाइल की कीमत 1000 रुपये से कम है।
  • जियो भारत के साथ दो नए रिचार्ज प्लान को भी पेश किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने नए फीचर फोन Jio Bharat 4G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही दो प्रीपेड प्लान भी पेश किए गए हैं, जिनमें यूजर्स को डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। कंपनी का कहना है कि फोन और रिचार्ज प्लान को ‘2G-MUKT BHARAT’ अभियान के तहत पेश किया गया है।

जियो भारत फोन के लिए Karbonn के साथ साझेदारी की गई है। साथ ही, जियो भारत प्लेटफॉर्म से भी पर्दा उठाया गया है। इससे फायदा यह होगा कि दूसरी कंपनियां भी इसका इस्तेमाल करके किफायती जियो भारत फोन बना सकेंगी।

Jio Bharat Phone के स्पेसिफिकेशन

इस फीचर फोन में 1.77 इंच का QVGA TFT डिस्प्ले है। पावर के लिए फोन में 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फीचर फोन में जियो के तीन मोबाइल ऐप प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं, जिनमें पहला जियो सिनेमा (Jio Cinema), दूसरा जियो सावन (JioSavan) और तीसरा जियो पे (JioPay) है।

जियो के इस फीचर फोन में केवल कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, फोन में ब्राइट टॉर्च और रेडियो का सपोर्ट दिया गया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले यूजर्स के बहुत काम आएंगे।

कैमरा और अन्य डिटेल

कंपनी ने अपने फीचर फोन में 0.3MP का कैमरा दिया है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। इसके अलावा, फोन में 128GB तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

Jio Bharat Phone Price

जियो के मुताबिक, जियो भारत फोन की कीमत 999 रुपये है। इस डिवाइस की सेल 7 जुलाई से शुरू होगी और इसके 10 लाख यूनिट्स बेचे जाएंगे। ग्राहक इस मोबाइल को रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।

Jio Bharat Plans

जियो ने भारत फीचर फोन के अलावा दो भारत प्लान्स को भी पेश किया है। सबसे पहले 123 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, प्लान में रोज 0.5GB डेटा (कुल 14GB डेटा) रोज मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। अब एनुअल प्लान पर आएं, तो इसकी कीमत 1,234 रुपये है। इस डेटा पैक में एक साल की वैधता मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 0.5GB डेटा (कुल 168GB डेटा) दिया जा रहा है।

वहीं, रिलायंस जियो के चेयरमैन Akash Ambani ने लॉन्च के दौरान कहा कि देश में 250 मिलियन फीचर फोन यूजर्स अब भी 2G डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं और 4G का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हमने अब तक के सबसे सस्ते जियो भारत 4जी फीचर फोन को लॉन्च किया है।

उन्होंने आगे कहा कि जियो भारत फोन के आने से अब ज्यादा से ज्यादा यूजर्स 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे। हम इस डिजिटल विभाजन को मिटाने के लिए अहम कदम उठाते रहेंगे। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रत्येक भारतीय का स्वागत है।