
iQOO Z7 Pro 5G की भारत लॉन्चिंग को हाल में टीज किया गया था। यह भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला नया मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। हैंडसेट iQOO Z7 सीरीज का तीसरा फोन होगा। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने iQOO Z7 और iQOO Z7s पेश किए थे। अभी कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, इससे पहले ही स्मार्टफोन की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और लॉन्च टाइमलाइन लीक हो गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
लोकप्रिय Tipster Paras Guglani ने iQOO के अपकमिंग स्मार्टफोन के सभी फीचर्स लिस्ट कर दिए हैं। इतना ही नहीं, टिप्स्टर ने प्राइज रेंज के साथ-साथ स्टोरेज और रैम डिटेल भी लीक की है।
टिप्स्टर के अनुसार, iQOO Z7 Pro 5G को भारत में 25000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया है कि कंपनी अगले 10-15 दिनों में फोन को लॉन्च कर सकती है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन अगले महीने यानी अगस्त के दूसरे हफ्ते में भारत में एंट्री ले लेगा।
On to the next ‘curve’ of Questing… #iQOOZ7Pro #ComingSoon #iQOO pic.twitter.com/ZFIHKbpwB8
— Nipun Marya (@nipunmarya) July 24, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें टिप्स्टर के अनुसार, इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। प्राइज रेंज को देखकर लगा रहा है कि इस फोन में Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा।
iQOO Z7 Pro 5G फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिल सकता है। हैंडसेट 8GB RAM और 12GB RAM ऑप्शन में आ सकता है। साथ ही, फोन में 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।
यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ट Funtouch OS 13 रन करेगा। फोन 4600mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। हैंडसेट 64MP के मेन कैमरे और 2MP के सेकेंडरी कैमरे से लैस होगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
IQOO Z7 Pro 5G – It’s Pro🌎🇮🇳✅
– 6.78″ curved AMOLED,120hz
– 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
– DM 7200
– 64MP OIS+2MP Primary /16MP
– 8GB/12GB / 128GB/256GB
– A13
– 4600 mAh / 66W
– 25-30K Segment [ High end]
– In the Next 10-15 days#IQOO #IQOOZ7Pro5G— Paras Guglani (@passionategeekz) July 25, 2023
TRENDING NOW
स्मार्टफोन की सटीक कीमत और फीचर्स लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे। कंपनी जल्द स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language