
iQOO भारतीय मोबाइल बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम iQOO Z7 होगा और यह 21मार्च को लॉन्च होगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है। यह एक दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमत में द्सतक देगा। भारतीय मोबाइल बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये होगी।
आइकू के इस हैंडसेट को लेकर 91 मोबाइल्स ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इस रिपोर्ट में दावा किया है कि आइकू का यह हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। यह वेरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज के होंगे। इसकी शुरुआती कीमत 17999 रुपये होगी। इस स्मार्टफोन को Pacific Night और Norway Blue कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि यह वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ लॉन्च होगा। इसमें थिक बेजेल और फ्लैट स्क्रीन नजर आएगा। इसमें बैक पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इससे पहले एक हैंड्सऑन वीडियो सामने आया था, जिसमें मोबाइल के डिजाइन को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है।
iQOO का यह हैंडसेट एक हाई परफोर्मेंस डिवाइस होगा। यह मोबाइल मीडियाटेक Dimensity 920 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा इसमें 6GB/8GB Ram भी देखने को मिलेगी। इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
iQOO Z7 5G में 6.38 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ लॉन्च होगा। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 4,500mAh की बैटरी और 44W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इस फोन में Android 13 OS बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करेगा।
iQOO Z7 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ OIS सपोर्ट और 30fps पर 4K पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए ड्यू ड्रॉप नॉच मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language