21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 9 सीरीज दिसंबर को में होगी लॉन्च, तस्वीर में दिखी फोन की पहली झलक

IQOO Neo 9 सीरीज का दिसंबर लॉन्च कंफर्म हो गया है। सीरीज में कंपनी iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro फोन दस्तक देंगे। जानें सभी डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Nov 29, 2023, 01:18 PM IST

iQOO Neo 9

Story Highlights

  • iQOO Neo 9 सीरीज में शामिल होंगे दो फोन
  • iQOO Neo 9 Pro में मिल सकती है फास्ट चार्जिंग
  • दिसंबर में लॉन्च होगी यह सीरीज

iQOO Neo 9 सीरीज दिसंबर में लॉन्च होगी। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro पेश कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि यह फोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की फास्ट चार्जिंग स्पीड की डिटेल्स रिवील हुई है। साथ ही कंपनी ने फोन का एक टीजर पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में आइकू नियो 9 प्रो स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स

Mysmartprice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की फास्ट चार्जिंग डिटेल्स सामने आई है। लिस्टिंग में यह फोन मॉडल नंबर V2339A के साथ स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में दो चार्जर मॉडल नंबर V12060L0A0-CN और V12060L1A0-CN के साथ लिस्ट है।

यह दोनों ही चार्जर 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट क्षमता के साथ आते हैं। इससे साफ होता है कि आइकू नियो 9 प्रो फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। यह फोन 15W (5V/3A), 18W (9V/2A), 66W (11V/6A) और 120W (20V/6A) आउटपुट डिलीवर करेगा।

कंपनी ने फिलहाल iQOO Neo 9 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, ब्रांड ने कंफर्म कर दिया है कि यह सीरीज चीन में दिसंबर में लॉन्च होगी। इसके साथ कंपनी ने फोन का पहला टीजर पोस्टर शेयर कर दिया है, जिसमें फोन की पहली झलक देखने को मिली है। इस पोस्टर में आइकू नियो 9 फोन रेड कलर के कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। हालांकि, फोन के बैक पर डु्अल-टोन फिनिश दिया गया है, जिसमें व्हाइट कलर की स्ट्राइप मौजूद है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

TRENDING NOW

iQOO Neo 9 series specifications (expected)

लीक फीचर्स की बात करें, तो आइकू नियो 9 सीरीज 6.78 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन का आइकू नियो 9 फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि प्रो वेरिएंट MediaTek Dimensity 9300 के साथ आ सकता है। इसके साथ 16GB RAM और 256GB की स्टोरेज मौजूद होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language