Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 29, 2023, 01:18 PM (IST)
iQOO Neo 9 सीरीज दिसंबर में लॉन्च होगी। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro पेश कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि यह फोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की फास्ट चार्जिंग स्पीड की डिटेल्स रिवील हुई है। साथ ही कंपनी ने फोन का एक टीजर पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में आइकू नियो 9 प्रो स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स और पढें: 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Neo9 Pro 5G को सस्ते में लाएं घर, Amazon का Discount
Mysmartprice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की फास्ट चार्जिंग डिटेल्स सामने आई है। लिस्टिंग में यह फोन मॉडल नंबर V2339A के साथ स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में दो चार्जर मॉडल नंबर V12060L0A0-CN और V12060L1A0-CN के साथ लिस्ट है। और पढें: 5160mAh बैटरी, 12GB RAM और 50MP कैमरा वाले iQOO Neo9 Pro 5G पर तगड़ा Discount, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
यह दोनों ही चार्जर 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट क्षमता के साथ आते हैं। इससे साफ होता है कि आइकू नियो 9 प्रो फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। यह फोन 15W (5V/3A), 18W (9V/2A), 66W (11V/6A) और 120W (20V/6A) आउटपुट डिलीवर करेगा।
कंपनी ने फिलहाल iQOO Neo 9 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, ब्रांड ने कंफर्म कर दिया है कि यह सीरीज चीन में दिसंबर में लॉन्च होगी। इसके साथ कंपनी ने फोन का पहला टीजर पोस्टर शेयर कर दिया है, जिसमें फोन की पहली झलक देखने को मिली है। इस पोस्टर में आइकू नियो 9 फोन रेड कलर के कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। हालांकि, फोन के बैक पर डु्अल-टोन फिनिश दिया गया है, जिसमें व्हाइट कलर की स्ट्राइप मौजूद है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो आइकू नियो 9 सीरीज 6.78 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन का आइकू नियो 9 फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि प्रो वेरिएंट MediaTek Dimensity 9300 के साथ आ सकता है। इसके साथ 16GB RAM और 256GB की स्टोरेज मौजूद होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया जा सकता है।