
iQOO 12 के बाद कंपनी जल्द मिड बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन Neo 9 को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च डिटेल की एक लीक सामने आई है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट के साथ कीमत का भी खुलासा हुआ है। कंपनी घरेलू बाजार में Neo 9 के साथ-साथ Neo 9 Pro को भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल इस स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। एक चीनी टिप्सटर ने iQOO के इस स्मार्टफोन का प्रमोशनल पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इस फोन को दिसंबर के आखिर में चीन में उतारा जाएगा। वहीं, ग्लोबल मार्केट में यह फोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा।
चीनी टिप्स्टर ने iQOO के इस फोन की लॉन्च डेट 27 दिसंबर 2023 बताई है। लीक पोस्टर में फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ कीमत भी देखी जा सकती है। हालांकि, टिप्स्टर ने अपने पोस्ट में बताया है कि कंपनी इसकी लॉन्च को इस महीने के लिए टाल रही है। इसे अगले महीने यानी जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि, आईकू ने इस फोन की तस्वीर आधिकारिक तौर पर पहले टीज की थी। इस सीरीज के दोनों फोन डुअल-टोन डिजाइन के साथ आएंगे, जिनमें व्हाइट और रेड कलर का कॉम्बिनेशन देखा जा सकता है। इसके बेस यानी स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि इसका प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 9300 के साथ आएगा।
iQOO Neo 9 Pro के हाल में लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, इसमें 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 फीचर दिया जा सकता है। यह फोन 16GB/24GB RAM के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट मिल सकता है।
iQOO Neo 9 सीरीज के दोनों फोन 5,000mAh की बैटरी और 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा इसमें Android 14 बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इस फोन के बैक में 50MP का मेन OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन वाला कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language