01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 7 के बेस वेरिएंट की कीमत हुई लीक, 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा फोन

IQOO Neo 7 फोन iQOO Neo 7SE का ही रिबैज्ड वर्जन होगा, जो कि चीन में लॉन्च हो चुका है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Published By: Manisha

Published: Feb 13, 2023, 12:52 PM IST

Iqoo

Story Highlights

  • iQOO Neo 7 फोन भारत में 16 फरवरी को होगा लॉन्च
  • फोन की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक
  • MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस हो सकता है फोन

iQOO Neo 7 स्मार्टफोन भारत में 16 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। हाल ही में इस फोन की कीमत, सेल तारीख व सेल ऑफर्स से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब एक बार फिर इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। इस बार टिप्सटर ने इस फोन के बेस वेरिएंट की सटिक कीमत लीक की है। खूबियों की बात करें, तो यह फोन iQOO Neo 7SE का ही रिबैज्ड वर्जन होगा, जो कि चीन में लॉन्च हो चुका है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने लेटेस्ट ट्वीट के माध्यम से iQOO Neo 7 के बेस वेरिएंट की कीमत ऑनलाइन लीक की है। लीक के मुताबिक, फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 26,999 रुपये होगी।

 


पुरानी लीक की बात करें, तो टिप्सटर Paras Guglani ने जानकारी दी थी कि फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत भारत में 30,999 रुपये होगी। इतना ही नहीं उस वक्त टिप्सटर ने फोन की सेल तारीख से भी पर्दा उठाया था। टिप्सटर की मानें, तो फोन की सेल 19 या फिर 20 फरवरी से शुरू हो सकती है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो कंपनी फोन पर 4000 रुपये तक का कैशबैक भी देने वाली है, जिसके बाद यूजर्स इस वेरिएंट को महज 30,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

 

iQOO Neo 7 5G Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.78-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और अधिकतम ब्राइटनेस 1300 nits होगी। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language