
iQOO Neo 7 स्मार्टफोन भारत में 16 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। हाल ही में इस फोन की कीमत, सेल तारीख व सेल ऑफर्स से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब एक बार फिर इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। इस बार टिप्सटर ने इस फोन के बेस वेरिएंट की सटिक कीमत लीक की है। खूबियों की बात करें, तो यह फोन iQOO Neo 7SE का ही रिबैज्ड वर्जन होगा, जो कि चीन में लॉन्च हो चुका है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने लेटेस्ट ट्वीट के माध्यम से iQOO Neo 7 के बेस वेरिएंट की कीमत ऑनलाइन लीक की है। लीक के मुताबिक, फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 26,999 रुपये होगी।
iQOO Neo 7 base variant 8GB+128GB might cost ₹26,999 including offers.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 12, 2023
पुरानी लीक की बात करें, तो टिप्सटर Paras Guglani ने जानकारी दी थी कि फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत भारत में 30,999 रुपये होगी। इतना ही नहीं उस वक्त टिप्सटर ने फोन की सेल तारीख से भी पर्दा उठाया था। टिप्सटर की मानें, तो फोन की सेल 19 या फिर 20 फरवरी से शुरू हो सकती है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो कंपनी फोन पर 4000 रुपये तक का कैशबैक भी देने वाली है, जिसके बाद यूजर्स इस वेरिएंट को महज 30,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
IQOO Neo 7 5G 🇮🇳🇮🇳
– Interstellar Black
– Frost Blue12GB + 256GB : ₹34,999 W/o offers
Sales From 19th or 20th Feb 🇮🇳🇮🇳
Cashback upto ₹4000 ( Bank + exchange )
Effective: ₹30,999 w/ offers #Iqooneo7 #Iqooneo75G #IQOO
— Paras Guglani (@passionategeekz) February 9, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.78-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और अधिकतम ब्राइटनेस 1300 nits होगी। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language