05 Jul, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 7 5G की कीमत हुई लीक, सेल की तारीख और लॉन्च ऑफर्स की भी मिली जानकारी

IQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन भारत में 16 फरवरी को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है।

Published By: Manisha

Published: Feb 09, 2023, 04:50 PM IST

iQOO Neo 7 5G
iQOO Neo 7 5G price in India, RAM, Storage leaked ahead of February 16 launch

Story Highlights

  • MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस हो सकता है iQOO Neo 7 5G
  • फोन की सेल 19 या फिर 20 फरवरी को हो सकती है शुरू
  • लॉन्च ऑफर के साथ फोन पर मिलेगा 4000 रुपये तक का कैशबैक

iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन भारत में 16 फरवरी को लॉन्च होगा। यह चीन में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 SE 5G का ही रिबैज्ड वर्जन होने वाला है। लेटेस्ट लीक में लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी सामने आ गई है। बता दें, यह भारत में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। साथ ही इसमें अपग्रेडड बैटरी सिस्टम भी मिलेगा। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Paras Guglani ने अपने ट्विटर के माध्यम से iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन की भारतीय कीमत और लॉन्च ऑफर की जानकारी दी है। साथ ही इन्होंने फोन के RAM व स्टोरेज और कलर ऑप्शन भी लॉन्च ले पहले लीक किए हैं।

 

iQOO Neo 7 5G India Price and Sale offer details

टिप्सटर की मानें, तो फोन की कीमत भारत में 30,999 रुपये से शुरू होगी, जिसमें फोन का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन आएगा। फोन की सेल 19 या फिर 20 फरवरी से शुरू हो सकती है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो कंपनी फोन पर 4000 रुपये तक का कैशबैक भी देने वाली है, जिसके बाद यूजर्स इस फोन को महज 30,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

जैसे कि हमने बताया टिप्सटर ने फोन के कलर ऑप्शन भी लॉन्च से पहले लीक कर दिए हैं। लीक की मानें, तो यह फोन Interstellar Black और Frost Blue कलर ऑप्शन में दस्तक देगा।

iQOO Neo 7 5G Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.78-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिलेगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर या फिर Snapdragon 870 प्रोससेर से लैस हो सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language