08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 10R की अहम डिटेल रिवील, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ देगा दस्तक

IQOO Neo 10R को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन में मिलने वाली फास्ट चार्जिंग का खुलासा किया है। इससे पहले डिवाइस का प्रोसेसर रिवील किया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 14, 2025, 01:45 PM IST

iQOO-Neo9-Pro-5G-1

iQOO Neo 10R अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। अभी से कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना शुरू कर दिया है। साथ ही, हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन भी रिवील करने शुरू कर दिए गए हैं। हाल ही में फोन में मिलने वाले प्रोसेसर और डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी साझा की गई थी। अब आईक्यू निओ 10आर की चार्जिंग से संबंधित डिटेल साझा की है। आइए जानते हैं…

फास्ट चार्जिंग से है लैस

आइक्यू के मुताबिक, अपकमिंग iQOO Neo 10R में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इससे डिवाइस कम समय में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। हालांकि, बैटरी का खुलासा अभी तक नहीं दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें OIS से लैस कैमरा लेंस और 2,000Hz टच सैंपलिंग वाली स्क्रीन मिलेगी।

ऐसे होंगे फोन के स्पेसिफिकेशन

पिछले दिन आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आइक्यू के अपकमिंग फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन 6,400mAh की बैटरी के आ सकता है।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू के नए स्मार्टफोन को 11 मार्च, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की कीमत 30 हजार से कम हो सकती है। इससे सैमसंग, वनप्लस और ओप्पो जैसी कंपनियों के फोन्स को टक्कर मिलेगी।

TRENDING NOW

iQOO 13 की डिटेल

आइक्यू ने पिछले साल दिसंबर में आइक्यू 13 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाला ओएस और 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language