12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च, मिल रहे 6800mAh बैटरी जैसे फीचर्स

IQOO Neo 10 Pro Plus स्मार्टफोन को 6800mah बैटरी और 16GB RAM के साथ लाया गया है। फोन में कई दमदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: May 21, 2025, 01:03 PM IST

iQOO Neo 10 (2)

iQOO Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। वीवो की सब ब्रांड के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में IP65 रेटिंग के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन में बड़ा बैटरी पैक मिलता है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

iQOO Neo 10 Pro+ Specs

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iQOO Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक, पिक्सल रेजलूशन 1440×3168 और पीक ब्राइटनेस 4500nits है। इसके अलावा, iQOO का यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OriginOS पर रन करता है।

स्मार्टफोन में 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को AnTuTu benchmark टेस्ट में 3,311,557 पॉइंट्स मिले हैं। फोन में गेमिंग के लिए कंपनी की Q2 चिप दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस हैंडसेट में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NFC, GNSS, QZSS और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6800mAh की बैटरी दी गई है। फोन 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है। इसे 0-70 प्रतिशत तक चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगता है। फोन का साइज 163.79×76.60×8.20mm और वजन 217 ग्राम है।

TRENDING NOW

कितनी है स्मार्टफोन की कीमत?

iQOO Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,500 रुपये) से शुरू है। यह इसके 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। फोन का टॉप वेरिएंट CNY 4,199 (लगभग 50,000 रुपये) में आया है। फोन अभी चीन में ही लॉन्च हुआ है। ग्लोबल और भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language