comscore

iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग डिटेल हुई लीक, कैमरा और IP रेटिंग भी हुई रिवील

IQOO 15 अगले महीने आ रहा है। हालांकि, ऑफिशियल ग्लोबल लॉन्चिंग से पहले फोन की इंडिया लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। साथ ही, फोन का कैमरा और IP रेटिंग भी रिवील हुई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 27, 2025, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 15 अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस को iQOO 13 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है। इस फोन का डिजाइन टीज किया गया है। इसके कई फीचर्स भी रिवील कर दिए गए हैं, जिनमें डिस्प्ले और प्रोसेसर शामिल है। अब अपकमिंग स्मार्टफोन की फोटो लीक हुई है। इनमें फोन के बैक और फ्रंट पैनल को देखा जा सकता है। इसके साथ कैमरे, IP रेटिंग और हीटिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। news और पढें: iQOO 15 का Priority Pass हुआ रिलीज, मुफ्त में मिलेंगे iQOO TWS 1e ईयरबड्स

iQOO 15 Design

गैजेट 360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्सटर Debayan Roy (@Gadgetsdata) ने अपकमिंग iQOO 15 स्मार्टफोन की इमेज लीक की है। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि डिवाइस को व्हाइट कलर दिया गया है। इसके रेयर पैनल के लेफ्ट साइड में Squircle कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जबकि फ्रंट में फ्लैट डिस्प्ले मिलता है। इसके टॉप सेंटर में पंच-होल कटआउट है। news और पढें: iQOO 15 सालों-साल रहेगा नया, 5 साल तक OS और 7 साल तक मिलेगा सिक्योरिटी पैच अपडेट

टिप्सटर ने आगे बताया कि आईक्यू 15 को चीन में लॉन्च करने के बाद नवंबर में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल, भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही अभी तक फोन की ग्लोबल लॉन्च डेट अनाउंस की गई है। news और पढें: Upcoming Smartphones launch in India: OnePlus 15 से लेकर iQOO 15 तक, भारत आ रहे कई फोन, देखें लिस्ट

कैमरा और IP रेटिंग

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि फोटोग्राफी के लिए आईक्यू 15 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें टेलीफोटो और अल्ट्रा वाइड लेंस को जगह दी जा सकती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

इस स्मार्टफोन को IP69 की रेटिंग भी दी जा सकती है। इसका अर्थ है कि डिवाइस वॉटर और डस्ट प्रूफ होगा। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस के साथ-साथ डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया जाएगा।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस बार आईक्यू 15 को 2के रेजलूशन वाले 8T LTPO Samsung Everest डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स होगी। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा।

कितनी हो सकती है कीमत ?

कंपनी की ओर से अभी तक आईक्यू 15 की कीमत रिवील नहीं की गई है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फोन की कीमत 55 से 60 हजार के बीच रखी जा सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।