
iQOO 13 इस हफ्ते ग्लोबल बाजार में लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस को अगले महीने भारतीय बाजार में उतारने की चर्चा हो रही है। इस ही बीच डिवाइस को ब्लूटूथ सिग सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इसकी लिस्टिंग से फोन के मॉडल नंबर का पता चला है। बता दें कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन को इससे पहले EEC और SGS जैसी साइट्स पर देखा जा चुका है। इसके फीचर्स और कीमत भी सामने आ चुकी हैं।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग iQOO 13 का मॉडल नंबर 12401 है। इसके अलावा, लिस्टिंग से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
पिछले दिनों आई लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो iQOO 13 में 6.82 इंच का 2के Q10 OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। यानी कि इससे यूजर्स बहुत स्मूथ टच एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा, फास्ट प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite दिया जाएगा।
आइक्यू 13 में 6,150mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
iQOO 13 की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अब तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस 50 से 55 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इसे कई कलर ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। इससे Xiaomi और Samsung जैसे ब्रांड को टक्कर मिलेगी।
स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यू ने पिछले साल दिसंबर में आईक्यू 12 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 64MP का कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 5000mAh की है, जिसे 120w फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language