
iQOO 12 Series जल्द लॉन्च होने वाली है। Vivo के ब्रांड और प्रोडक्ट के ब्रांड VP और GM Jia Jingdong ने लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन के खास फीचर्स ऑफिशियल कन्फर्म कर दिए हैं। इसके अलावा, ब्रांड ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है। इसमें iQOO 12 और iQOO 12 Pro का डिजाइन भी कन्फर्म हो गया है। इतना ही नहीं, Digital Chat Station ने भी iQOO 12 के खास स्पेसिफिकेशन बताए हैं। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
Jingdong के अनुसार, iQOO 12 स्मार्टफोन में Q1 e-Sports चिप मिलेगा। यह गेमिंग एक्पीरियंस को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया एक डेडिकेट डिस्प्ले प्रोसेसर है। उन्होंने यह भी बताया है कि iQOO 12 Series में OIS सपोर्ट के साथ 1/1.3 इंच का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस में भी सुधार होंगे।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 12 सीरीज में 50MP का ओमनीविजन OV50H प्राइमरी कैमरा होगा।
कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। ये फोन्स OriginOS 4 पर रन करेंगे और कंपनी के खुद के बनाए गए AI मॉडल के साथ आएंगे।
बीएमडब्ल्यू एम मोटरस्पोर्ट के साथ कॉलेब्रोशन के तहत iQOO 12 सीरीज में “लेजेंडरी एडिशन” वर्जन भी आने की तैयारी में है।
कंपनी के द्वारा शेयर किए गए टीजर में iQOO 12 Pro का व्हाइट वेरिएंट और iQOO 12 का रेड वेरिएंट दिखा है। iQOO 12 फ्लैट एज और फ्लैट डिस्प्ले से लैस है। वहीं, iQOO 12 Pro में कर्व्ड-एज डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। दोनों फोन में पीछे की तरफ एक स्क्विर्कल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 50MP OV05H मेन कैमरा, 50MP सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP OV64B पेरिस्कोप कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Digital Chat Station के मुताबिक, iQOO 12 Series को कई वेरिएंट में लाया जाएगा। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज, 16GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज और 16GB RAM के साथ 1TB स्टोरेज मिलता है। व्हाइट और ब्लैक दोनों वेरिएंट को ग्लास बैक के साथ लाया जा सकता है। रेड एडिशन में लेदर बैक मिलने की उम्मीद है।
फोन के सटीक स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दिन ही पता चलेंगे। स्मार्टफोन 7 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसे भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language