comscore

iQOO 12 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, 12 दिसंबर को लेगा भारत में एंट्री

IQOO 12 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन 12GB RAM और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत भी लॉन्च से पहले लीक हो गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 30, 2023, 09:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO 12 स्मार्टफोन 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा।
  • स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा।
  • फोन की कीमत 55000 रुपये से कम होगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 12 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जाना है। स्मार्टफोन 12 दिसंबर को भारत में पेश हो जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही iQOO 12 के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से होगी। स्मार्टफोन की पेज वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। कंपनी ने भी इंडियन वेरिएंट के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: 512GB storage Phones: 512GB स्टोरेज वाले धाकड़ फोन, स्टोरेज फुल होने की टेंशन होगी खत्म

iQOO 12 Price in India

लोकप्रिय टिप्स्टर Mukul Sharma ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर iQOO 12 की कीमत बताई है। उनके पोस्ट के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन की MRP 5X,999.00 रुपये होगी। उन्होंने अपने पोस्ट में बॉक्स की फोटो भी पोस्ट की है। इसमें MRP लिखी दिखाई दे रही है। news और पढें: 50MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग, 12GB RAM वाले iQOO 12 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रही छूट

मुकुल शर्मा ने पोस्ट में यह भी बताया है कि स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 53,000 से 55,000 रुपये के बीच में उतारा जाएगा। उनके सोर्स के अनुसार, फोन की MRP 56,999 रुपये है। पोस्ट में बताया गया है कि iQOO 12 के दो वेरिएंट आएंगे।

बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट में 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज दिया जाएगा।

iQOO 12 लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने iQOO 11 की कीमत घटा दी है। आगे आने वाले दिनों में फोन की कीमत और भी कम होने की उम्मीद है।

स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो iQOO 12 में 6.78 इंच का Flat AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 1260 x 2800 और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा, 64MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP फ्रंट कैमरा से लैस होगा।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर करेगा। स्मार्टफोन में 120W रेपिड फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।