Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 03, 2025, 09:01 PM (IST)
iPhone 17 Series अगले हफ्ते दुनियाभर में लॉन्च होने वाली है। Apple कंपनी इन नए आईफोन मॉडल्स के लिए ‘Awe Dropping’ लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रही है, जो कि 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज के तहत कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स को पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले सीरीज से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक में इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 17 Pro Max के नए डिजाइन वाले कैमरा मॉड्यूल की झलक देखने को मिली है। और पढें: iPhone Air को सिर्फ 91,499 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon Great Republic Days Sale में गिरी कीमत
टिप्सटर Ice Universe ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर कथित iPhone 17 Pro Max की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में फ्लैगशिप आईफोन मॉडल का नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बार कंपनी वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल की जगह आयतकार कैमरा मॉड्यूल पेश कर सकती है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पिछले मॉडल के समान है। और पढें: iPhone 18 Pro की वीडियो हुई लीक, सिर्फ कलर ऑप्शन ही नहीं फ्रंट लुक भी होगा इस बार अलग!
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह लुक अभी सिर्फ लीक्स में ही सामने आया है। संभावना है कि यह आईफोन 17 प्रो मैक्स का एक डम्मी यूनिट हो सकती है, वहीं लॉन्च के वक्त कंपनी इस फोन को बिल्कुल अलग डिजाइन के साथ पेश कर सकती है।
लीक स्पेक्स की बात करें, तो कंपनी आईफोन 17 प्रो मैक्स में A19 Pro चिप दी जा सकती है, जिसके साथ 12GB RAM मिल सकता है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए आईफोन 17 प्रो मैक्स में नया टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जिसमें आपको 8X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में एडिशनल कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया जा सकता है।
FAQs:
Apple कंपनी Awe Dropping इवेंट के दौरान नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है। यह इवेंट 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
iPhone 17 सीरीज में 4 मॉडल्स आ सकते हैं, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स शामिल हो सकते हैं।