comscore

iPhone 15 Ultra होगा खास, फोन के कैमरे से कैप्चर कर पाएंगे 3D फोटो और वीडियो!

Apple iPhone 15 Series को अगले सप्ताह 12 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। एप्पल की अपकमिंग सीरीज में खास कैमरा फीचर मिल सकता है, जो 3D फोटोज और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम होगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 05, 2023, 09:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 Ultra के कैमरा के बारे में नई लीक सामने आई है।
  • एप्पल का यह प्रीमियम मॉडल 3D कैमरा से लैस हो सकता है।
  • इसके अलावा फोन के हार्डवेयर फीचर्स में भी अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 15 Ultra के कैमरे को लेकर नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। एप्पल की यह नई iPhone 15 सीरीज अगले सप्ताह 12 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च हो रही है। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max या iPhone 15 Ultra मॉडल पेश किए जाएंगे। एप्पल के पहले अल्ट्रा आईफोन का कैमरा खास होगा। इसमें 3D फोटोज और वीडियो कैप्चर करने की क्षमता हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस आईफोन से कैप्चर किए गए फोटोज और वीडियोज को Apple Vision Pro में देखा जा सकता है। इसमें Spatial फोटोज और वीडियो का यूनिक फीचर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल विजन प्रो के इमर्सिव 3D कॉन्टैंट के लिए किया जा सकता है। news और पढें: iPhone 15 को लेकर बड़ा खुलासा, मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और बेहतर Dynamic Island

मिलेगा 3D कैमरा!

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टिप्सटर ने चीनी सोशल मीडिया ऐप Weibo पर iPhone 15 Ultra के कैमरे के बारे में यह नई लीक शेयर की है। लीक के मुताबिक, इसमें एप्पल के पहले थ्री-डाइमेंशनल कैमरा (3D कैमरा) को फीचर किया जा सकता है, जिसके जरिए यूजर्स स्पैटिअल ऑडियो, फोटोज और वीडियो को कैप्चर कर सकेंगे और अपनी लाइफ के हर मोमेंट्स को एक्सपीरियंस कर सकेंगे। यूजर्स अपनी पूरी फोटो लाइब्रेरी को iCloud के जरिए एक्सेस कर पाएंगे और उन्हें बेहतरीन डिटेलिंग के साथ Apple Vision Pro हेटसेट में देख सकेंगे। news और पढें: Apple iPhone Ultra की लॉन्च टाइमलाइन रिवील, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल के अपकमिंग iPhone 15 Ultra में 3D कैमरा मिल सकता है। इसके लिए रियर कैमरा कन्फिगुरेशन के हार्डवेयर में बदलाव संभव है। फिलहाल iPhone 14 Pro Max में एक वाइड एंगल कैमरा, एक टेलीफोटो कैरम और एक अल्ट्रा वाइड कैमरा, LiDAR स्कैनर और अडेप्टिव ट्रू टोन फ्लैश मिलता है। लीक के मुताबिक, नए iPhone 15 Ultra में 3D कैमरा भी शामिल किया जाएगा। news और पढें: Apple iPhone 15 के सभी मॉडल में मिलेगा iPhone 14 Pro वाला खास फीचर

iPhone 15 Ultra के संभावित फीचर्स

iPhone 15 Ultra/iPhone 15 Pro Max के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का Super Ratina XDR डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। अपकमिंग आईफोन 15 अल्ट्रा में डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले मिल सकता है, यानी इनके डिस्प्ले में बेहद कम बेजल्स मिलेंगे। साथ ही, यह A17 Bionic चिपसेट के साथ आएगा। यह फोन डिस्प्ले, हार्डवेयर के साथ-साथ बड़ी बैटरी के साथ भी आ सकता है। इसके अलावा इस मॉडल में 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type C थंडरबोल्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।