02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 Pro की कीमत का लेकर खुलासा! लॉन्चिंग से पहले जानें संभावित फीचर्स

IPhone 15 Pro मॉडल की कीमत मौजूद iPhone 14 Pro से ज्यादा हो सकती है। इस बार हार्डवेयर लेवल पर भी फीचर बेहतर हो सकते हैं।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 16, 2023, 09:55 AM IST

iPhone 15 Pro
सांकेतिक फोटो . (Image: apple.com)

Story Highlights

  • iPhone 15 Pro में A17 Bionic Chipset का इस्तेमाल होगा।
  • iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत ज्यादा हो सकती है।
  • इस साल आईफोन में USB Type C Port देखने को मिल सकती है।

Apple बीते साल की तरह इस साल भी अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगी और उसका नाम iPhone 15 लाइनअप होगा है। इस सीरीज का टॉप मॉडल iPhone 15 Pro Max हो सकता है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा हो सकती है। दरअसल, टेक एनालिस्ट Jeff Pu ने बताया है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है और इसमें अपग्रेड हार्डवेयर भी मिलेगा।

अफवाहों पर गौर करें तो इस साल लॉन्च होने वाले Latest iPhone में टिटेनियम फ्रेम, सॉलिड स्टेट बटन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा A17 Bionic Chipset का इस्तेमाल किया जा सकता है। अपकमिंग आईफोन में ज्यादा रैम इस्तेमाल की जा सकती है। लेटेस्ट आईफोन में periscope लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा और उससे ऑप्टीकल जूम में इस्तेमाल किया जाएगा, यह फीचर सिर्फ Pro Max मॉडल में मिलेगा।

पहली बार कीमत में नहीं हो रहा है इजाफा

Apple हर साल आईफोन की लेटेस्ट सीरीज में कीमत का इजाफा करता है। ऐप्पल ने साल 2017 में एकदम कीमत में काफी किया जाता, जो 999 अमेरिकी डॉलर थी और प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत अमेरिका में 1,099 डॉलर रखी गई है। ऐप्पल ने कई देशों में करेंसी के उतार चढ़ाव के चलते भी कीमत बढ़ाई हैं।

iPhone 15 सीरीज में नजर आएंगे करीब 10 बदलाव

iPhone 15 सीरीज को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस साल करीब 10 नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें USB Type C Port और Dynamic Island जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इस बार थोड़ा बहुत कर्व भी देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी तक ब्रांड की तरफ से इन सभी फीचर पर मुहर नहीं लगाई गई है।

TRENDING NOW

iPhone 14 लाइनअप के सभी मॉडल में कंपनी इस बार Dynamic Island का इस्तेमाल करेगी, जो एक नॉच है और उसमें सेल्फी कैमरा, डिस्प्ले सेंसर और कई जेस्चर शामिल किए गए हैं। बीते साल सितंबर में लॉन्च की कई 14 सीरीज में स्टैंडर्ड नॉच दी गई थी, लेकिन iPhon 14 Pro सीरीज में Dynamic Island का इस्तेमाल किया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language