Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 16, 2023, 09:55 AM (IST)
सांकेतिक फोटो . (Image: apple.com)
Apple बीते साल की तरह इस साल भी अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगी और उसका नाम iPhone 15 लाइनअप होगा है। इस सीरीज का टॉप मॉडल iPhone 15 Pro Max हो सकता है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा हो सकती है। दरअसल, टेक एनालिस्ट Jeff Pu ने बताया है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है और इसमें अपग्रेड हार्डवेयर भी मिलेगा। और पढें: 48MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro पर बड़ी छूट, Black Friday Sale का उठाएं फायदा
अफवाहों पर गौर करें तो इस साल लॉन्च होने वाले Latest iPhone में टिटेनियम फ्रेम, सॉलिड स्टेट बटन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा A17 Bionic Chipset का इस्तेमाल किया जा सकता है। अपकमिंग आईफोन में ज्यादा रैम इस्तेमाल की जा सकती है। लेटेस्ट आईफोन में periscope लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा और उससे ऑप्टीकल जूम में इस्तेमाल किया जाएगा, यह फीचर सिर्फ Pro Max मॉडल में मिलेगा। और पढें: 48MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और A17 Pro चिप वाले iPhone 15 Pro की घट गई कीमत, Flipkart Sale में मिल रहे जबर Offers
Apple हर साल आईफोन की लेटेस्ट सीरीज में कीमत का इजाफा करता है। ऐप्पल ने साल 2017 में एकदम कीमत में काफी किया जाता, जो 999 अमेरिकी डॉलर थी और प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत अमेरिका में 1,099 डॉलर रखी गई है। ऐप्पल ने कई देशों में करेंसी के उतार चढ़ाव के चलते भी कीमत बढ़ाई हैं।
iPhone 15 सीरीज को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस साल करीब 10 नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें USB Type C Port और Dynamic Island जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इस बार थोड़ा बहुत कर्व भी देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी तक ब्रांड की तरफ से इन सभी फीचर पर मुहर नहीं लगाई गई है।
iPhone 14 लाइनअप के सभी मॉडल में कंपनी इस बार Dynamic Island का इस्तेमाल करेगी, जो एक नॉच है और उसमें सेल्फी कैमरा, डिस्प्ले सेंसर और कई जेस्चर शामिल किए गए हैं। बीते साल सितंबर में लॉन्च की कई 14 सीरीज में स्टैंडर्ड नॉच दी गई थी, लेकिन iPhon 14 Pro सीरीज में Dynamic Island का इस्तेमाल किया है।