14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 Pro Max का कैमरा सेटअप आया सामने, हो सकता है 6x Zoom

IPhone 15 Pro Max को लेकर लेटेस्ट लीक आया सामने। इसमें अपग्रेड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Published By: Rohit Kumar

Published: May 10, 2023, 04:35 PM IST

iPhone 15 Pro Max

Story Highlights

  • iPhone 15 Pro Max में कई नए अपग्रेड मिलेंगे।
  • टेलिफोटो कैमरा की जगह पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल हो सकता है।
  • iPhone 15 Pro में 3x optical zoom मिल सकता है।

iPhone 15 Pro Max इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकता है, लेकिन ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस फोन के कैमरा सेटअप की जानकारी सामने आई है। इस लेटेस्ट जानकारी में बताया है कि आईफोन 15 प्रो मैक्स में अपडेट कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस बार टेलिफोटो लेंस की जगह पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। बताते चलें कि Apple हर साल सितंबर महीने में चार मॉडल को लॉन्च करता है। बीते साल सितंबर में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो सीरीज को पेश किया जा चुका है।

iPhone 14 Pro Max के वर्जन में टेलिफोटो कैमरा का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इस बार आईफोन 15 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप कैमरा का इस्तेमाल किया है। इस अपकमिंग हाई एंड फोन में बेहतर जूम और ज्यादा क्लियर पिक्चर मिलेंगी। iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं।

iPhone 15 Pro Max में होगा दमदार जूम

iPhone 15 Pro Max में कैमरा को लेकर कई नए अपडेट मिलेंगे। अफवाह है कि बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो आईफोन 14 की तुलना में ज्यादा अपग्रेड होगा। इस बार कंपनी पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल करेगी, जिसकी मदद से यूजर्स को 6x optical zoom को सपोर्ट मिलेगा।

Sony IMX903 सेंसर का हो सकता है इस्तेमाल

इस बार कंपनी Sony IMX903 के सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 1/1.14-inch के साइज का सेंसर होगा। यह यूजर्स को ज्यादा डिटेल्स में फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा। वहीं, आईफोन 14 प्रो में Sony IMX803 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा इस्तेमाल किया है।

TRENDING NOW

iPhone 15 Pro में मिलेंगे नए बटन

Apple इस बार iPhone 15 Pro मॉडल्स में टाइटेनियम मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो प्रो मॉडल्स में होगा। साथ ही इस बार न्यू बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसे आकर्षक बनाने का काम करेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language