
Infinix Note 40 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज कुछ समय पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश की गई थी। तभी कंफर्म हो गया था कि यह सीरीज भारत में जल्द लॉन्च होगी। उस वक्त फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई थी। हालांकि, अब इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठ गया है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने 4 मॉडल्स Note 40 Pro+, Pro 5G, Note 40 Pro और Note 40 4G पेश किए थे। हालांकि, भारत में कंपनी सीरीज के तहत दो फोन Infinix Note 40 Pro और Pro+ 5G को ही लॉन्च कर सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स।
कंपनी ने Infinix India के ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Infinix Note 40 Pro सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी ने पोस्ट में एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो के अंत में सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है। यह सीरीज भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होगी। वहीं, इसी दिन से फोन के प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए जाएंगे। फोन की बिक्री Flipkart के जरिए उपलब्ध होगी। Flipkart पर सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, फोन Obsidian Black, Titan Gold और Vintage Green कलर ऑप्शन मौजूद होंगे।
A Stunning Design with amazing textures, and a smooth 3D Curved AMOLED Display, the all-new Infinix Note 40 Pro 5G Series has it all! 😍
Dekhoge toh dekhte reh jaoge!😉
Check it out: https://t.co/WngZsiTvJx#Note40Pro5GSeries #TakeCharge pic.twitter.com/QnAHuX7BlH
— Infinix India (@InfinixIndia) April 4, 2024
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के जरिए Infinix Note 40 Pro सीरीज के कई फीचर्स लॉन्च से पहले ऑफिशयल हो गए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस सीरीज में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, सीरीज MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस होगी। इसके साथ फोन में 12GB RAM मिल सकता है। इन फोन में Infinix X1 Cheetah चिप भी दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेंसर शामिल होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 100W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा। इस फोन में Round FastCharge 2.0 टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language